Owaisi का ‘Special Offer’—Support मिलेगा, लेकिन शर्तें भी होंगी!

Ajay Gupta
Ajay Gupta

बिहार के अमौर में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा में ऐसा बयान दिया जिसने सियासी तापमान बढ़ा दिया। उन्होंने साफ कहा—AIMIM नीतीश कुमार की सरकार को सपोर्ट कर सकती है, बस शर्त इतनी है कि सीमांचल को न्याय मिलना चाहिए। सीधे शब्दों में—“Deal तो possible है, बस delivery on time चाहिए।”

“हम तैयार हैं… पर Seemanchal पहले” — Owaisi का मैसेज

ओवैसी ने घोषणा की कि AIMIM अपने पांचों विधायकों के लिए 6 महीने के भीतर पार्टी ऑफिस खोलेगी, और वे वहां हफ्ते में दो बार पब्लिक से मिलेंगे। उन्होंने खुद के लिए भी एक प्रॉमिस सेट किया— “हर 6 महीने में Seemanchal विजिट करूंगा।”
साथ ही उन्होंने नई बिहार सरकार को बधाई देते हुए एक बार फिर offer repeat कर दिया— “अगर नीतीश जी सच में बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं, पहले Seemanchal को न्याय दें।”

NDA जीत पर Owaisi का तंज—“हम चाहते थे कि NDA न जीते… पर आप तैयार नहीं थे!”

महागठबंधन के कमजोर प्रदर्शन पर भी ओवैसी ने करारा व्यंग्य छोड़ा। उन्होंने कहा— “अखिलेश यादव कह रहे हैं कि Bihar SIR इस जनादेश का कारण हैं। गलत है। हम भी NDA को रोकना चाहते थे… पर आप तैयारी में कमजोर थे!”

ओवैसी ने यह भी कहा कि उन्हें अंदाज़ा था कि NDA जीत सकता है—लेकिन 200 सीटें पार करना उनकी भी prediction list में नहीं था।

“पुराना राग बजाइए… हमें आदत है” — Owaisi का माइक्रो-स्टाइल तंज

ओवैसी बोले कि महागठबंधन अगर फिर से AIMIM को दोष देने वाला पुराना रिकॉर्ड बजाना चाहता है, तो बजाने दीजिए—क्योंकि जनता सब देख रही है कि कौन वादा निभा रहा है और कौन नहीं।

“Vikas चाहिए? तो Seemanchal से शुरुआत करें।”

ओवैसी ने आखिर में फिर दोहराया— “नीतीश कुमार अगर सच में बिहार में विकास चाहते हैं, तो Seemanchल के साथ इंसाफ करें।”

India-US: भारत को मिले Javelin Missiles और Excalibur Projectiles

Related posts

Leave a Comment