India-US: भारत को मिले Javelin Missiles और Excalibur Projectiles

Jyoti Atmaram Ghag
Jyoti Atmaram Ghag

भारत धीरे-धीरे अपना डिफेंस किट ऐसा अपडेट कर रहा है जैसे मोबाइल में नया सॉफ्टवेयर डालते हैं—फास्ट, स्ट्रॉन्ग और ज्यादा सिक्योर। इसी सिलसिले में अमेरिका ने भारत को दो बड़े हथियार सौदे की ग्रीन सिग्नल दे दी है—एक Javelin Anti-Tank Guided Missile System, और दूसरा Excalibur Projectiles

कुल डील?
93 मिलियन डॉलर। मतलब दुश्मनों की नींद में खलल डालने लायक अपग्रेड।

Javelin Missile: Tank का भी Tanker निकाल दे!

Javelin वही मिसाइल है जिसे यूक्रेन-रूस की जंग में खूब देखा गया। इसकी खासियत?

  • पोर्टेबल ATGM
  • Fire-and-Forget—छोड़ो और भूल जाओ, मिसाइल खुद रास्ता ढूंढ लेगी
  • भारी से भारी टैंक को ऊपर से एकदम surgical तरीके से उड़ाने में सक्षम
  • Lockheed Martin + RTX की संयुक्त देन

यूक्रेन ने रूस के टैंकों को ऐसे उड़ाया कि दुनिया ने नोटिस किया और भारत ने ऑर्डर कर दिया।

Excalibur Projectiles: तोप के गोले, पर स्मार्टफोन जितने स्मार्ट

भारत को मिलने वाले Excalibur आर्टिलरी शेल्स GPS-guided होते हैं—
मतलब सिर्फ ऊपर से धमाका नहीं, जहां aim किया वहीं pinpoint धड़ाम

  • 400 करोड़ रुपये की डील
  • ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना पहले इस्तेमाल कर चुकी
  • Long-range + high precision

तोप अब सिर्फ “धाँय-धाँय” वाली नहीं रही—अब दुश्मन के कैंप के GPS कोऑर्डिनेट चाहिए बस!

डील के मायने: भारत का डिफेंस लेवल अब Ultra-HD

इन दोनों सिस्टम्स के आने से भारत की स्ट्राइक कैपेबिलिटी तेज, बॉर्डर पर पावर प्रोजेक्शन दमदार और जियोपॉलिटिक्स में मैसेज भी साफ—“India is upgrading… please try not to disturb.”

नौकरी नहीं मिली… तो खुद ही RAW बन गया! और जज से शादी तक कर ली

Related posts

Leave a Comment