
भारत का Operation Sindoor भले ही महीनों पहले खत्म हो चुका है, लेकिन लगता है उसका मनोवैज्ञानिक असर पाकिस्तान की राजनीति और सेना पर अभी भी पूरी तरह छाया हुआ है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का नया बयान फिर चर्चा में है।
एक पाकिस्तानी चैनल पर इंटरव्यू देते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा कि “Pakistan can’t trust India in any form.” साथ ही चेतावनी दी कि भारत कभी भी cross-border attack की कोशिश कर सकता है।
सच पूछिए तो बयान सुनकर लग रहा है जैसे ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के दिमाग में rent-free जगह बना ली है।
भारत पर आरोप: अफगानिस्तान से हमले India करवा रहा है
ख्वाजा आसिफ यहीं नहीं रुके। उन्होंने दावा किया कि अफगानिस्तान की जमीन से पाकिस्तान पर होने वाले हमलों में भारत शामिल है।
अब अफगानिस्तान की इस्लामिक अमीरात (तालिबान सरकार) तो बार-बार कह चुकी है कि “हमारी धरती का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं होने देंगे”
लेकिन पाकिस्तान की घड़ी में शायद वही पुराना गाना फंसा है – “हर प्रॉब्लम का कारण इंडिया!”

पड़ोसी देशों का भी जिक्र
आसिफ ने बताया कि सऊदी अरब, UAE, ईरान और चीन जैसे देशों ने भी पाकिस्तान से border infiltration रोकने की बात कही है।
मतलब दुनिया समझा-समझा कर थक गई, लेकिन पाकिस्तान की डिफॉल्टर प्लेबुक वही— “External threat… External threat!”
India और Taliban की चुप्पी – लेकिन शांत चुप्पी
न तो इस्लामिक अमीरात (Taliban) और न ही भारत ने आसिफ के इन बयानों पर कोई प्रतिक्रिया दी है। हो भी क्यों? सब जानते हैं कि पाकिस्तान का ये “डर” अब उसकी नियमित राजनैतिक रणनीति का हिस्सा बन चुका है।
लेकिन एक बात साफ है— ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं था…यह पाकिस्तान के पॉलिटिकल थ्रिलर का लंबा-चलने वाला PTSD एपिसोड बन चुका है।
