ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना ने दिखाई ताक़त, पाकिस्तान को सीज़फायर पर किया मजबूर

सैफी हुसैन
सैफी हुसैन

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना ने रविवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई सैन्य कार्रवाई की विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस संयुक्त अभियान में थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए।

तुर्की में पुतिन से सीधी बातचीत को तैयार ज़ेलेंस्की, ट्रंप बोले- “अब करो बात”

पहलगाम हमले के बाद बना ऑपरेशन सिंदूर का प्लान

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि “हाल ही में पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा को लेकर कड़ा संदेश देना जरूरी हो गया था। इसी के तहत ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया।”

उन्होंने कहा कि “हमारी कार्रवाई सीमित, सटीक और टारगेटेड रही। हमने ऐसे ठिकानों को निशाना बनाया जहां आतंकी ट्रेनिंग कैंप और लॉन्च पैड थे।”

वायुसेना की सटीक स्ट्राइक: बहावलपुर से मुरीदके तक

एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वायुसेना ने रातों-रात बहावलपुर, मुरीदके और अन्य ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सटीक कार्रवाई की। उन्होंने कहा:

“हमने उन ठिकानों को टारगेट किया जहां खुफिया इनपुट के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी छिपे हुए थे।”

उन्होंने बताया कि यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे हाई-वैल्यू टारगेट भी इस कार्रवाई में मारे गए।

पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई और भारत का जवाब

हमले के बाद पाकिस्तान ने एलओसी पार कर हमले की कोशिश की, जिसमें कुछ नागरिक हताहत हुए। साथ ही उसने दावा किया कि उसने दो भारतीय रफ़ाल विमानों को गिराया है।

इस पर एयर मार्शल भारती ने कहा,

“हमने अपने सभी उद्देश्य पूरे किए हैं और हमारे सभी पायलट सुरक्षित लौटे हैं। हम अभी कॉम्बैट मोड में हैं, इसलिए ज्यादा जानकारी साझा करना सही नहीं होगा।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान ने आम जनता को निशाना बनाया, जबकि भारत ने केवल आतंकी ठिकानों को टारगेट किया।

नौसेना की रणनीतिक तैनाती: पाकिस्तान की नेवी डिफेंस को किया पंगु

वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि भारतीय नौसेना की युद्धपोत और पनडुब्बियां समय रहते अरब सागर में तैनात की गईं।

“हमारी तैनाती ने पाकिस्तान को समुद्री मोर्चे पर रक्षात्मक मुद्रा में ला दिया। उनके मूवमेंट्स ट्रैक किए गए और उन्हें हमले की संभावना में सीमित किया गया।”

सीज़फायर की ओर झुका पाकिस्तान

भारतीय सेना की रणनीतिक और एकजुट कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने संघर्षविराम की मांग की। थल, वायु और नौसेना की संयुक्त कार्रवाई ने यह दिखा दिया कि भारत आतंकवाद पर सख्त और निर्णायक जवाब देने को तैयार है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ़ एक सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि भारत की नई सुरक्षा नीति का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा है। यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अब आतंकवाद के खिलाफ कोई ढील नहीं दी जाएगी और हर हमले का जवाब सटीक तरीके से दिया जाएगा।

पाकिस्तान ने मानी भारत की एयरस्ट्राइक में विमान को नुकसान, भारतीय पायलट की हिरासत से किया इनकार

Related posts