
भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने देशभर में 7 मई 2025 को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि: “प्रदेश के 19 जिलों को श्रेणियों में बाँटा गया है — एक जिला A श्रेणी, दो C श्रेणी, और शेष B श्रेणी में। लेकिन राज्य सरकार ने तय किया है कि सभी जिलों में मॉक ड्रिल कराई जाएगी।”
सलाल डैम विवाद और सिंधु जल संधि: सिविल सर्विसेज एस्पिरेंट नोट बना के रख लो
कौन-कौन से विभाग रहेंगे शामिल?
सिविल प्रशासन
पुलिस प्रशासन
अग्निशमन सेवा (Fire Services)
डिज़ास्टर रेस्पॉन्स फ़ोर्स (DRF)
ड्रिल के सटीक समय और स्थान को लेकर विस्तृत निर्देश स्थानीय स्तर पर मुख्यालय से जल्द जारी किए जाएंगे।
ड्रिल का उद्देश्य
आपदा या आपातकालीन स्थिति में प्रशासन की प्रतिक्रिया की जांच
समन्वय, संचार, और संसाधन व्यवस्था की कार्यकुशलता
आम नागरिकों को तत्काल सुरक्षा प्रक्रिया से परिचित कराना
सुरक्षा एजेंसियों के रीयल-टाइम कोऑर्डिनेशन की क्षमता को परखना
Quick Facts Table
आयोजन तिथि | 7 मई 2025 |
जिम्मेदार मंत्रालय | गृह मंत्रालय, भारत सरकार |
यूपी में शामिल ज़िले | 19 (1 A, 2 C, बाकी B श्रेणी) |
विभाग | प्रशासन, पुलिस, फायर, DRF |
7 मई को आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल, न केवल राज्य प्रशासन के लिए एक परीक्षा है, बल्कि यह देश की आपदा तैयारी को जमीनी स्तर पर परखने का माध्यम भी है।
Mock Drill: क्या स्थानीय प्रशासन तैयार है या फिर फिर से वही “All Is Well”?