बैंक खाते में अब चार नॉमिनी हो सकते हैं जाने कैसे

बैंककारी विधियां संशोधन बिल को मंजूरी

नई दिल्ली। राज्यसभा ने बुधवार को वैककारी विधियां (संशोधन) विधेयक 2024 को मंजूरी दे दी जिसमें वैकिग क्षेत्र में सुधार के विभिन्न प्रावधान किए गये है तथा अव वैक खाताधारक अपने खाते के लिए चार लोगों को नामित कर सकेंगे। राज्यसभा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा चर्चा का जवाव दिए जाने के वाद इस विधेयक को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। इसके साथ ही सदन ने विपक्ष द्वारा पेश संशोधनों को खारिज कर दिया और सरकार द्वारा पेश संशोधनों को स्वीकार कर लिया।

विधेयक में भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934; वैकिंग विनियमन अधिनियम, 1949; भारतीय स्टेट बैक, 1955 और बैंकिंग कंपनियां (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण), 1980 में कुल 19 संशोधन प्रस्तावित है। विधेयक में यह प्रावधान है कि खाते में चार ‘नॉमिनी’ (नामित) कोई वैक खाताधारक अपने खाते में चार नॉमिनी बना सकता है। विधेयक में वैधानिक लेखा परीक्षकों को भुगतान किया जाने वाला पारिश्रमिक तय करने में वैकों को अधिक स्वतंत्रता देने का भी प्रावधान है। इस विधेयक की घोषणा वित्त मंत्री ने अपने 2023-24 के जट भाषण में की थी।

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश वघेल के आवास पर सीवीआई का छापा

Related posts