नया हनुमान मंदिर- “राम नाम सच्चा है” अब “फेस स्कैन पक्का है”

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

लखनऊ के नया हनुमान मंदिर में दर्शन अब थोड़ा और “डिजिटल” हो गया है। श्रद्धा में भले ही मोबाइल साइलेंट हो, लेकिन चेहरा अब कैमरे के लेंस में बिल्कुल क्लियर दिखना चाहिए। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने मंदिर में लगाया है फेस रिकग्निशन सिस्टम, जो आपको देखकर बस ‘जय श्रीराम’ न बोले, बाकी सब काम कर सकता है।

DNA से शुरू हुआ पोस्टर युद्ध, लखनऊ में सियासी कालिख कांड

यह कोई छोटा-मोटा कैमरा नहीं है – यह है ऐसा सिस्टम जो 6,500 से अधिक चेहरों को पहचान चुका है, वो भी 96% सटीकता के साथ। मतलब अगर आप पूजा की थाली लेकर भी पहुंचे और पीछे से हुलिया संदिग्ध निकला, तो AI पहले पहचान लेगा – भक्ति बाद में!

कैसे काम करता है ये चमत्कारी कैमरा?

मंदिर के हर प्रमुख गेट पर हाई-रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं – इतना हाई कि मुंह पर मास्क हो, फिर भी पहचान लें।
यह सिस्टम रियल-टाइम में चेहरों को स्कैन करता है, भीड़ की भविष्यवाणी कर सकता है, और ‘ब्लैकलिस्ट भक्तों’ की सूची भी बनाता है। मतलब वो श्रद्धालु जो पहले प्रसाद की लाइन में लड़ चुके हैं – अब कैमरा उन्हें पहले से ही पहचान लेगा।

AI+आस्था = स्मार्ट दर्शन नीति

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बड़े गर्व से बताते हैं कि यह पायलट प्रोजेक्ट सिर्फ लखनऊ तक सीमित नहीं रहेगा। अब अयोध्या, वाराणसी, मथुरा और वृंदावन जैसे पवित्र स्थलों पर भी यह तकनीक पहुंचेगी। यानी “राम नाम सच्चा है” अब “फेस स्कैन पक्का है” की ओर बढ़ रहे हैं हम।

सुरक्षा के साथ सुविधा भी – भक्त और भगवान दोनों खुश

सोचिए जब आपको भीड़ में धक्का-मुक्की से बचाकर एक AI-powered सिस्टम कहे – “आपका मुंह देखा, दर्शन का समय हुआ!”
सुरक्षा के अलावा, यह पहल महिलाओं, बुज़ुर्गों और बच्चों की सुरक्षा को भी बेहतर बनाएगी।

भगवान बोले – अब भक्त चेक होकर आएंगे!

मंदिरों में पहले पंडित जी पुकारते थे – “भक्तगण लाइन में आएं।” अब AI कहेगा – “चेहरा सही है, अंदर आइए।”
कुछ लोग तो कह रहे हैं – “अब मंदिर के दर्शन भी Aadhar लिंक होने वाले हैं!”
भक्त बोले – “मालूम नहीं दर्शन हुआ या कैमरा टेस्ट!”

जब भक्ति और बुद्धि साथ चले, तब ही होती है सुरक्षा की सच्ची आरती!

उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल वाकई ‘स्मार्ट टूरिज्म’ नीति को धरातल पर लाती है। अब आस्था भी आधुनिक होगी और सुरक्षा भी तकनीकी।
आगे चलकर जब देश के हर मंदिर में यह व्यवस्था लागू हो, तब भक्तों को लाइन में लगने की नहीं – कैमरे में मुस्कुराने की तैयारी करनी होगी।

गर्मी में कैसे करें सुरक्षित वर्कआउट? जानें एक्सपर्ट टिप्स और डाइट प्लान

Related posts