
बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस और मौजूदा समय में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर श्री यामाई ममता नंद गिरि (Mamta Kulkarni) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह कोई फिल्मी रोल या ग्लैमरस फोटोशूट नहीं, बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) पर दिया गया उनका बेहद चौंकाने वाला बयान है. गोरखपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता कुलकर्णी ने ‘भाईजान’ को लेकर जो कहा, उसने सियासी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक, सब जगह एक नई बहस छेड़ दी है.
दाऊद इब्राहिम पर ममता कुलकर्णी का ‘चौंकाने’ वाला दावा
ममता कुलकर्णी ने अपने बयान में दाऊद इब्राहिम को ‘आतंकवादी’ (Terrorist) मानने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने तर्क दिया कि बम ब्लास्ट जैसी किसी साजिश में दाऊद का नाम ‘कभी नहीं आया’. उनका सीधा आरोप था कि मीडिया और ‘कुछ राजनीतिक ताकतों’ ने सालों से दाऊद को गलत तरीके से पेश किया है. यह एक ऐसा ‘क्लीन चिट’ है जो शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी, खासकर एक ऐसी शख्सियत से जो अब संन्यास ले चुकी है.
ममता का बोल्ड स्टेटमेंट: “अगर किसी पर इल्ज़ाम हैं, तो उन्हें सबूतों के आधार पर साबित किया जाना चाहिए, न कि प्रचार-प्रसार से किसी को दोषी मान लिया जाए।”
इस बयान के बाद ‘सियासी और सामाजिक हलकों’ में भूचाल आना लाज़िमी था. जहाँ कुछ संगठनों ने इसे ‘विवादित और भड़काऊ’ (Controversial and Provocative) बताया, वहीं कुछ समर्थकों ने इसे ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ (Freedom of Expression) का उदाहरण करार दिया. स्थानीय प्रशासन ने भी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कहा है कि अगर ‘सांप्रदायिक या कानून-व्यवस्था’ से जुड़ी कोई शिकायत आती है, तो कानूनी जांच की जाएगी.
‘मुस्लिम धर्म’ से उनका ताल्लुक और ‘शादी’ की अफवाहें
ममता कुलकर्णी की निजी जिंदगी भी हमेशा से चर्चा का विषय रही है. 1972 में जन्मी इस एक्ट्रेस ने भले ही कभी शादी नहीं की, लेकिन उनके धर्म-परिवर्तन और रिलेशनशिप्स की अफवाहें अक्सर उड़ती रहीं.

- धर्म-परिवर्तन पर रुख: साल 2013 में उनके इस्लाम धर्म कबूलने की अफवाहें थीं. हालांकि, उन्होंने खुलकर यह बयान दिया था कि ‘अगर इस्लाम धर्म कुबूल भी कर लूं तो इसमें कोई ग़लत बात नहीं है.’ उन्होंने धर्म-परिवर्तन की सोच को ‘गलत नहीं’ माना, जिसने उनके ‘फ्री-स्पिरिटेड’ व्यक्तित्व को दर्शाया.
- विक्की गोस्वामी कनेक्शन: रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि उनका अंडरवर्ल्ड से जुड़े विक्की गोस्वामी के साथ रिलेशनशिप था और दोनों ने शादी कर ली थी. लेकिन, ममता कुलकर्णी ने इन अटकलों को हमेशा ‘पूरी तरह से झूठ’ (Completely False) बताकर खारिज कर दिया.
‘बॉलीवुड’ से ‘सनातन’: महामंडलेश्वर बनने तक का सफर
ममता कुलकर्णी का फिल्मी करियर 1991 में तमिल फिल्म ‘नानबरगल’ से शुरू हुआ था. बॉलीवुड में उन्होंने 2002 में आई ‘कभी तुम कभी हम’ तक काम किया. उनकी यादगार फिल्में ‘करण अर्जुन’, ‘तिरंगा’, और ‘आशिक अवारा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में रहीं.
फिल्मी दुनिया से ‘संन्यास’ (Retirement) लेने के बाद उनके जीवन में एक बड़ा मोड़ आया. साल 2025 में उन्होंने महाकुंभ प्रयागराज में ‘पिंडदान’ और ‘संन्यास की दीक्षा’ ली. आज, वह किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर हैं और उन्हें श्री यामाई ममता नंद गिरि के नाम से जाना जाता है. वह दावा करती हैं कि उनका जीवन अब ‘मानव कल्याण’ के लिए समर्पित है.
यह विडंबना ही है कि ‘मानव कल्याण’ को समर्पित एक संन्यासी का ‘सत्य’ आज अंडरवर्ल्ड डॉन के बचाव में सामने आ रहा है. ‘स्टार’डम से ‘सनातन’ के शिखर तक का उनका सफर जितना दिलचस्प रहा है, उतना ही उनका यह नया बयान ‘Controversial’ भी है.
नवंबर वाला फील — लखनऊ में बारिश ने ठंडक का बटन ऑन किया
