
महाराष्ट्र की 29 नगरपालिकाओं के चुनाव खत्म होते ही एग्जिट पोल्स में भाजपा नीत गठबंधन (BJP+) सबसे बड़ी शक्ति बनकर उभरती दिख रही है। एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार, BJP+ को 131 से 151 सीटें मिलने की संभावना है। JVC के आंकड़े भी लगभग इसी रुख में हैं, जहां उन्हें 138 सीटें मिलती दिख रही हैं।
शिवसेना UBT और कांग्रेस के लिए कठिन मुकाबला
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) 58 से 68 सीटों के बीच सिमटती दिखाई दे रही है। कांग्रेस को इस एग्जिट पोल में 12 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य छोटे दल और निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में भी कुछ सीटें जा सकती हैं।
बहुमत का अनुमान: BJP+ की जीत पक्की?
विश्लेषकों का मानना है कि BJP+ गठबंधन आसानी से बहुमत के आंकड़े को पार कर लेगा। चुनावी हालात, वोट प्रतिशत और पार्टी रणनीतियों को देखकर यह साफ दिख रहा है कि मुंबई BMC समेत कई नगर निगमों में BJP+ की जीत लगभग तय है।

कौन हारेगा, कौन जीतेगा?
एग्जिट पोल्स के आंकड़े साफ करते हैं कि शिवसेना UBT और कांग्रेस के लिए यह चुनाव चुनौतीपूर्ण होगा। वहीं BJP+ अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए तैयार है। छोटे दलों और निर्दलीयों के लिए भी यह मौका है कि वे खेल में कुछ सीटें जोड़कर अप्रत्याशित परिणाम ला सकें।
