
लखनऊ में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। शानू नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी के लिए 75 हज़ार रुपये की हीरे की अंगूठी खरीदी और उसे ओला स्कूटी की डिक्की में रख दिया। जब वे एक स्टोर में किसी काम से गए, तो “बंटी-बबली” स्टाइल में उनका पीछा कर रहे चोरों ने स्कूटी की डिक्की काटकर अंगूठी उड़ा ली। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिससे पुलिस अब इन शातिर चोरों की तलाश में जुटी है। ज्वेलर्स शॉप से ही पीछा करने वाले इन चोरों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि राजधानी में अपराध किस कदर बेखौफ हो चुका है।
फतेहपुर: वर्दी की मर्यादा तार-तार, नशे में धुत दरोगा का वीडियो वायरल
फतेहपुर जिले से वर्दी की मर्यादा को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। नशे में धुत दरोगा रघुनाथ सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे दरोगा जी खखरेरू थाना क्षेत्र के परवेजपुर हल्के के इंचार्ज बताए जा रहे हैं। यह वायरल वीडियो खखरेरू थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसने पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिसकर्मी ही जब इस तरह नशे में धुत दिखेंगे, तो आम आदमी किस पर भरोसा करेगा?
सपा सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी: करणी सेना के योगेंद्र पर केस, गिरफ्तारी की तलवार लटकी
कैराना लोकसभा सीट से सपा सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में करणी सेना के नेता योगेंद्र सिंह राणा पर केस दर्ज किया गया है। कटघर थाने में सुनीता सिंह नाम की महिला की तहरीर पर यह कार्रवाई हुई है। सुनीता सिंह ने आरोप लगाया है कि योगेंद्र राणा ने इस तरह की टिप्पणी कर एक महिला सांसद को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया है। खुद को करणी सेना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताने वाले योगेंद्र राणा ने रविवार को अपने फेसबुक अकाउंट से फिर से पोस्ट साझा कर माफी मांगने से इनकार कर दिया था। एसपी सिटी कुमार रण सिंह ने बताया कि योगेंद्र राणा के खिलाफ बीएनएस की धारा 79, 356 (2) और 67 आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। अब गिरफ्तारी की तलवार उन पर लटक रही है।
यूपी पुलिस की सिपाही बनी असिस्टेंट प्रोफेसर: भारती यादव ने बढ़ाया मान
बलिया के नरही थाने पर तैनात 21 बैच की महिला आरक्षी भारती यादव ने एक मिसाल कायम की है। उनका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में हुआ है! आज एसएसपी बलिया डॉ. ओमवीर सिंह (आईपीएस) ने भारती को अपने कार्यालय बुलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह खबर उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सरकारी नौकरी के साथ-साथ अपने उच्च शिक्षा के सपनों को भी पूरा करना चाहते हैं। खाकी वर्दी से प्रोफेसर की कुर्सी तक का यह सफर वाकई काबिले तारीफ है।
प्रतापगढ़: गोलियों की तड़तड़ाहाट से थर्राया, कोतवाली के पास दो को मारी गोली
यूपी का प्रतापगढ़ एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहाट से थर्रा उठा है। पट्टी कोतवाली के ठीक बगल में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन का बैनामा कराने पहुंचे एक व्यक्ति को अगवा कर खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों पर हमलावरों ने गोलियां चला दीं। इस घटना में दो सगे भाई गोली लगने से घायल हो गए। रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर भीड़भाड़ वाली सड़क पर दिनदहाड़े गोलियां चलने से हड़कंप मच गया। एक भाई मौके पर गिर गया, जबकि दूसरा खून से लथपथ 100 मीटर भागकर एक दुकान के बाहर गिरा। हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर सीओ कोतवाली, चार थानों की फोर्स के साथ एएसपी पूर्वी और एसपी भी पहुंचे। गोली चलाने का आरोप पूर्व मंत्री के करीबी ब्लॉक प्रमुख और उनके साथियों पर लगा है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
यूपी में प्राथमिक स्कूलों का विलय: हाईकोर्ट में कल सुनवाई
उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों के विलय मामले में एक नया मोड़ आ गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की एकल पीठ के फैसले को लखनऊ पीठ में दो न्यायाधीशों की खंडपीठ में विशेष अपीलें दाखिल कर चुनौती दी गई है। मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की खंडपीठ के समक्ष मंगलवार (22 जुलाई) को विशेष अपीलें सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं। अपीकर्ताओं के अधिवक्ता गौरव मेहरोत्रा ने बताया कि पहली विशेष अपील 5 बच्चों ने और दूसरी 17 बच्चों ने अपने अभिभावकों के जरिए दाखिल की है। इनमें स्कूलों के विलय में एकल पीठ द्वारा बीती 7 जुलाई को दिए गए फैसले को रद्द करने का आग्रह किया गया है। इसके बाद मामले में दाखिल एक जनहित याचिका को भी खंडपीठ ने बीती 10 जुलाई को खारिज कर दिया था। बच्चों के भविष्य से जुड़े इस संवेदनशील मुद्दे पर सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं।

हज यात्रा 2026: सऊदी हुकूमत का बड़ा फैसला – मियां और बीवी एक ही कमरे में नहीं!
हज यात्रा 2026 को लेकर सऊदी हुकूमत ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। हज के दौरान अब एक ही कमरे में मियां और बीवी नहीं रह पाएंगे। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2026 की गाइडलाइन जारी कर बताया है कि सऊदी अरब सरकार ने महिला और पुरुष हज यात्रियों को एक साथ एक ही कमरे में ठहराने की व्यवस्था खत्म कर दी है। सऊदी सरकार के नियम के मुताबिक, पुरुष हाजियों को महिला हाजियों के कमरों में प्रवेश की भी अनुमति नहीं मिलेगी। देश भर से हर साल करीब पौने दो लाख हज यात्री सऊदी अरब रवाना होते हैं, और इस नए नियम से उनकी यात्रा व्यवस्था पर बड़ा असर पड़ेगा। यह फैसला हज यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव साबित होगा।
हजरतगंज जल्द ही नए क्लेवर में: सौंदर्यीकरण का नया प्लान
लखनऊ का दिल, हजरतगंज जल्द ही एक नए क्लेवर में नजर आएगा। जिलाधिकारी श्री विशाख जी ने हजरतगंज में कराए जाने वाले सौंदर्यीकरण के कार्यों के संबंध में सोमवार को अधिकारियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में फसाड कंट्रोल गाइडलाइन के तहत भवनों, साइनेज, स्ट्रीट फर्नीचर, बोलार्ड और बिजली के खंभों आदि के रंग और डिजाइन में एकरूपता लाने पर सहमति बनी है। यहां की इमारतें अपने नए रंग-रूप से अवध का अंदाज बयां करेंगी। यह पहल हजरतगंज को और आकर्षक और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। हालांकि अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र फरीदाबाद था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 रही। झटकों के महसूस होते ही लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए, हालांकि स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई।
बशीर आउट, डॉसन IN! इंग्लैंड की टेस्ट टीम में चौंकाने वाली वापसी