
लखनऊ के थाना महानगर क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर आई है — पेपर मिल चौकी प्रभारी धनंजय सिंह को एंटी करप्शन टीम ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
यानी “Service before self” की जगह अब स्लोगन हो गया है – “Service charge before service!”
एंटी करप्शन टीम का ऑपरेशन ‘लाल नोट’
सूत्रों के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पहले से जाल बिछाया था। जैसे ही चौकी प्रभारी ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, टीम ने मौके पर ही उन्हें धर दबोचा।
नोटों की गिनती चल रही थी और कैमरा रिकॉर्डिंग भी – मतलब सीरीज़ “Caught in Action” लाइव चल रही थी!

अब होगी departmental action – “रंगे हाथ” वाला प्रमोशन नहीं!
एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, विभागीय अधिकारी कह रहे हैं कि “Action लिया जाएगा।”
(मतलब वही पुरानी लाइन – ‘सस्पेंड कर देंगे, बाद में बहाल भी कर देंगे!’)
थाने का नया मीम टाइटल – “कैश काउंटर ओपन!”
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ इलाकों में पुलिसकर्मी “डील-डिस्काउंट” मोड में रहते हैं।
