पेट में औजार! Lucknow के Era Hospital की Surgery Horror Story

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

भारत में Doctors को भगवान का दर्जा दिया जाता है. लेकिन जब वही भगवान Operation Table पर ज़िंदगी से खिलवाड़ करने लगें, तो भरोसे की पूरी Health System हिल जाती है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow से सामने आया Era Hospital Medical Negligence Case इसी डरावनी हकीकत की बानगी है, जहां Surgery के दौरान महिला मरीज के पेट में सर्जिकल औजार छोड़ दिया गया – और अस्पताल महीनों तक आँख मूंदे बैठा रहा.

क्या है पूरा मामला? | What Actually Happened

पीड़िता रूपा शर्मा का Era Hospital, Lucknow में ऑपरेशन हुआ. Surgery के बाद उम्मीद थी कि दर्द कम होगा, लेकिन हुआ ठीक उल्टा. दिन बीतते गए और पेट का दर्द असहनीय होता चला गया.

रूपा शर्मा ने कई बार Era Hospital जाकर शिकायत की, लेकिन Doctors और Management ने इसे “नॉर्मल पोस्ट-ऑपरेशन पेन” कहकर टाल दिया.

सवाल ये है — अगर पेट में औजार हो, तो दर्द नॉर्मल कैसे हो सकता है?

दूसरे Hospital ने खोल दी पोल

जब दर्द हद से ज्यादा बढ़ा, तो पीड़िता ने दूसरे अस्पताल में जांच करवाई. जैसे ही X-Ray Report सामने आई, Doctors भी चौंक गए.

रिपोर्ट में साफ दिखा — महिला के पेट के अंदर एक सर्जिकल औजार मौजूद था। बिना वक्त गंवाए Emergency Surgery की गई और औजार को बाहर निकाला गया.

Court का सख्त रुख, Police Action

पीड़िता की शिकायत पर मामला Magistrate Court पहुंचा. Court ने गंभीरता दिखाते हुए FIR दर्ज करने का आदेश दिया.

Thakurganj Police ने Era Hospital के 13 डॉक्टर्स, 2 Hospital Owners के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस पूरे केस की जांच कर रही है.

क्या Operation के बाद औजार गिनना अब Optional हो गया है? Private Hospitals में Accountability सिर्फ Bill तक ही क्यों रहती है? अगर मरीज आवाज़ न उठाए, तो क्या ये केस कभी सामने आता?

ये मामला सिर्फ एक महिला की पीड़ा नहीं, बल्कि पूरे Private Healthcare System पर Question Mark है.

Pipeline फूटी, सिस्टम हिला! Gandhinagar में Typhoid का ‘Test’ फेल

Related posts

Leave a Comment