कुरनूल में दर्दनाक बस ट्रेजेडी — पलभर में परिवार के चार सदस्य जिंदा जले

अजमल शाह
अजमल शाह

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। बेंगलुरु से हैदराबाद जा रही एक वी कावेरी ट्रैवल्स की प्राइवेट बस में अचानक आग लगने से 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कल्लूर मंडल के चिन्नाटेकुर गांव के पास हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे (NH-44) पर हुआ। कुछ यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर अपनी जान बचाई, जबकि बाकी लोग आग की लपटों में फंस गए।

एक ही परिवार के चार सदस्य जिंदा जले

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भीषण हादसे में नेल्लोर जिले के रमेश (37), उनकी पत्नी अनुषा (32), बेटा मनीष (12) और बेटी मनिथवा (10) की मौत हो गई। रमेश पिछले 15 सालों से बेंगलुरु की एक कंपनी में काम कर रहे थे। परिवार हैदराबाद से लौटते वक्त इस हादसे का शिकार हुआ।

हादसे का वक्त और कारण

कुरनूल कलेक्टर डॉ. ए. सिरी के मुताबिक, यह घटना सुबह 3:00 से 3:10 बजे के बीच हुई। बस एक बाइक से टकराई, जिससे ईंधन टैंक फट गया और आग भड़क उठी।
बस में 41 यात्री सवार थे, जिनमें से 21 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि 20 यात्रियों की जलकर मौत हो गई।

राहत और बचाव अभियान

परिवहन मंत्री मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे और बचाव दलों को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सभी घायलों को कुरनूल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

नेताओं ने जताया दुख

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ‘X’ पर लिखा — “कुरनूल जिले में हुई भीषण बस आग दुर्घटना से मैं गहरे दुख में हूँ। प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी।”

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी शोक जताते हुए सरकार से घायलों को जरूरी मदद और इलाज मुहैया कराने की अपील की।

“पत्रकार या पार्टी के जयकारे? चलिए, प्रकोष्ठ में समायोजन कर देते हैं!”

Related posts

Leave a Comment