जानिए पदमपति शर्मा से क्या भारत करेगा सैन्य कार्रवाई- चर्चा में जवाबी स्ट्राइक

पदमपति शर्मा
पदमपति शर्मा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया को लेकर सवाल उठ रहे हैं—क्या भारत सैन्य कार्रवाई की ओर बढ़ सकता है? बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद जिस प्रकार तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान जैसे योद्धाओं ने साहसिक अभियान अंजाम दिए, उसी तरह की किसी निर्णायक कार्रवाई की संभावना फिर से चर्चा में है।

पहलगाम आतंकी हमला: बोले भागवत- दोषियों को रोकना और दंड देना ही सच्ची अहिंसा है

हालात को देखते हुए भारत सरकार ने कश्मीर से लेकर दिल्ली तक कई अहम कदम उठाए हैं। एनआईए द्वारा जांच, सेना की तलाशी अभियान, और पाकिस्तान को लेकर कड़े रुख के बीच अब सैन्य विकल्पों की भी समीक्षा की जा रही है।

“सैन्य कार्रवाई एक विकल्प है, लेकिन अंतिम नहीं” — पदमपति शर्मा

वरिष्ठ विश्लेषक पदमपति शर्मा का कहना है, “भारत सरकार की नीति स्पष्ट है—एक्शन लिया जाएगा, लेकिन बिना जल्दबाज़ी के। सैन्य कार्रवाई एक विकल्प ज़रूर है, पर यह अंतिम उपाय होता है।”

उन्होंने आगे कहा, “भारत यह स्पष्ट संदेश देना चाहता है कि अब बातों से नहीं, ठोस कार्यवाही से ही जवाब दिया जाएगा, लेकिन यह भी ज़रूरी है कि किसी कार्रवाई से पहले राजनयिक, आर्थिक और सामरिक हर पहलू को ध्यान में रखा जाए।”

पहलगाम आतंकी हमले की जांच NIA को सौंपी गई, छापेमारी और गिरफ्तारियां

सीधा युद्ध नहीं, पर ‘सर्जिकल’ विकल्प खुले

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत सीधी जंग की बजाय सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक जैसे सीमित, रणनीतिक एक्शन की ओर बढ़ सकता है। इसका उद्देश्य होगा आतंकी ढांचे को नुकसान पहुँचाना और पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी देना।

पदमपति शर्मा जोड़ते हैं, भारत के पास अब तकनीकी बढ़त, अंतरराष्ट्रीय समर्थन और स्पष्ट नीति है। परंतु जंग का बिगुल बजाना सरल है, उसे थामना कठिन। इसीलिए हर क़दम रणनीतिक सोच के साथ उठाया जाएगा।”

Related posts