खान सर की शादी का खुलासा, ‘युद्ध के बीच कर ली शादी’

अजमल शाह
अजमल शाह

देशभर के छात्रों के बीच खास पहचान बना चुके, पटना के लोकप्रिय शिक्षक खान सर ने आखिरकार शादी कर ली है। इस बहुप्रतीक्षित खबर की पुष्टि खुद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में की, जिसमें वे अपने छात्रों से बात करते हुए मुस्कराते हुए कहते हैं, “युद्ध के बीच शादी कर ली।”

गुजरात में मोदी मैजिक: रोड शो, विकास और ऑपरेशन सिंदूर पर सीधा संदेश

कब हुई शादी?

सूत्रों के अनुसार, 7 मई 2025 को खान सर ने एएस खान नाम की युवती से शादी की। यह विवाह पूरी तरह निजी समारोह था, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और परिवार के लोग ही शामिल हुए। अब 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी रखी गई है, जिसमें उनके करीबी, शुभचिंतक और खास मेहमान शामिल होंगे।

सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़

शादी की खबर जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर #KhanSirWedding ट्रेंड करने लगा। फैंस, छात्र और यूट्यूब सब्सक्राइबर उन्हें शुभकामनाएं देने लगे। पहले इस विषय में कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई थी, लेकिन खुद खान सर के पुष्टि करने के बाद यह खबर वायरल हो गई।

कौन हैं खान सर?

  • असली नाम: फैजल खान

  • यूट्यूब चैनल: Khan GS Research Centre

  • सब्सक्राइबर: 24 मिलियन+

  • पहचान: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले छात्रों के ‘मसीहा’

  • शिक्षण शैली: हास्य, सरल भाषा और समसामयिक उदाहरणों के साथ

सामाजिक मुद्दों पर भी मुखर

खान सर सिर्फ पढ़ाने तक सीमित नहीं रहते। वे समाज और छात्रों से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं। हाल ही में वे BPSC आंदोलन में छात्रों के समर्थन में दिखे थे और चर्चा का केंद्र बने थे।

सम्मान और उपलब्धियाँ

  • ‘चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार’ अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं।

  • यह सम्मान बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा शिक्षा में योगदान के लिए दिया गया।

शिक्षक से इंस्पिरेशन तक

खान सर की शादी की खबर उनके छात्रों और फैंस के लिए खुशखबरी और सरप्राइज दोनों है। पढ़ाई से लेकर सामाजिक चेतना तक, खान सर ने हमेशा युवाओं को नई दिशा दी है। अब वे अपने जीवन के नए अध्याय में प्रवेश कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले अब 2 जून के रिसेप्शन की झलकियों का इंतज़ार कर रहे हैं।

अमृतसर में बम धमाका, संदिग्ध आतंकी की मौके पर मौत

Related posts