
अमेरिका में बहुचर्चित जेफरी एपस्टीन यौन शोषण केस की 16 गायब फाइलें अब वापस आ गई हैं और अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने इन्हें अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इन फाइलों के गायब होने पर काफी विरोध हुआ था, लेकिन अब फाइलों में पीड़ितों की पहचान सुरक्षित रखते हुए तस्वीरें जारी कर दी गई हैं।
DOJ का बयान: क्यों हुईं फाइलें गायब
न्याय विभाग ने बताया कि फाइलों में शामिल तस्वीरों में दिख रही लड़कियों की पहचान उजागर होने के डर से इन्हें पहले हटा दिया गया था। विरोध और लोगों की मांग के बाद ये फाइलें बहाल कर दी गई हैं। अब तस्वीरों में किसी भी पीड़ित का चेहरा छिपाया गया है, जिससे उनकी पहचान सुरक्षित है।
फाइल्स में क्या-क्या है
इन 16 फाइलों में प्रमुख रूप से वे फोटोज शामिल हैं जो एपस्टीन की मेज और अलमारी पर रखी थीं। इनमें डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, एपस्टीन की सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल, बिल क्लिंटन, और पोप जॉन पॉल द्वितीय की तस्वीरें भी हैं।
एपस्टीन पार्टियों में शामिल मशहूर हस्तियां
नवीनतम फाइल्स में कई चर्चित हस्तियों की रंगीन तस्वीरें सामने आई हैं:

- डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप
- बिल क्लिंटन
- बिल गेट्स
- एलन मस्क
- ओपेरा विन्फ्रे
- माइकल जैक्सन
- हॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस
ये तस्वीरें एपस्टीन की पार्टियों में ली गई थीं, जो नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के गंभीर आरोपों से जुड़ी हैं।
ट्रंप सरकार और फाइल्स का अपडेट
ट्रम्प प्रशासन ने एपस्टीन फाइल्स को जारी किया और DOJ ने अपने X (पूर्व Twitter) हैंडल पर ट्वीट करके फाइल्स के अपलोड होने की जानकारी दी।
ट्रेन चलेगी वही, किराया बढ़ेगा नया! रेलवे का New Year Gift
