Israel vs Hamas: ग़ज़ा से लौटे तीन शवों ने हिलाया इसराइल

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

इसराइल ने सोमवार को पुष्टि की कि ग़ज़ा में रेड क्रॉस के माध्यम से मिले तीन शव उसके सैनिकों के हैं। फ़ोरेंसिक जांच में पता चला कि ये अवशेष कर्नल असफ़ हमामी (40), कैप्टन ओमर न्यूत्रा (21) और स्टाफ़ सार्जेंट ओज़ डैनियल (19) के हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि यह खबर पूरे देश के लिए गहरे दुख का विषय है।

ग़ज़ा में अब भी 8 शव बाकी

इसराइल के अनुसार अब भी आठ इसराइली और विदेशी बंधकों के शव ग़ज़ा में फंसे हुए हैं। तीन सप्ताह पहले हुए युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने 20 जिंदा और 28 मृत बंधक लौटाने का वादा किया था, लेकिन प्रक्रिया बेहद धीमी चल रही है।

इसराइल ने हमास पर लगाया देरी का आरोप

इसराइल ने हमास पर आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर शव लौटाने में देरी कर रहा है ताकि अंतरराष्ट्रीय दबाव कम किया जा सके।
वहीं हमास का दावा है कि कई शव मलबे के नीचे दबे हैं और उन्हें निकालने में मुश्किल हो रही है।

युद्धविराम के बावजूद तनाव बरकरार

अमेरिका की मध्यस्थता में हुआ युद्धविराम भी अब सवालों के घेरे में है। एक तरफ़ जहां इसराइल लगातार बंधकों की वापसी की मांग कर रहा है, वहीं हमास का कहना है कि इसराइल के हमले जारी रहने से रिकवरी ऑपरेशन प्रभावित हो रहा है।

वैश्विक दबाव बढ़ता जा रहा है

संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ ने दोनों पक्षों से मानवीय समझदारी दिखाने की अपील की है। दुनिया की नज़रें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या आने वाले हफ्तों में सभी शवों की वापसी हो पाएगी या नहीं।

सुविधा फीस: BEO का रिश्वत ऑडियो वायरल, शिक्षा विभाग में मच गया बवाल

Related posts

Leave a Comment