
मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार सुबह एक भयानक सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। तेजाजी नगर बायपास पर तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 2 युवक और 1 युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए, और किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
मृतकों में पूर्व गृहमंत्री की बेटी भी शामिल
इस हादसे में जान गंवाने वाली युवती की पहचान प्रेरणा बच्चन के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस नेता बाला बच्चन की बेटी थीं।
बाला बच्चन वर्तमान में राजपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। इस दुखद खबर के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर है।
Birthday Celebration से लौटते वक्त हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में प्रखर कासलीवाल और मनु संधू शामिल हैं वे अपनी महिला मित्रों प्रेरणा बच्चन और अनुष्का राठी के साथ देर रात पार्टी करके लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रखर का जन्मदिन था सभी लोग महू में बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गए थे। अलसुबह इंदौर लौटते समय यह हादसा हुआ।

रालामंडल के पास मौत से टकराई कार
महू से लौटते वक्त रालामंडल क्षेत्र के पास तेज रफ्तार कार सीधे एक ट्रक में जा घुसी। पुलिस का कहना है कि कार की स्पीड काफी ज्यादा थी टक्कर इतनी जोरदार थी कि बचाव का कोई मौका नहीं मिला घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस जांच में जुटी, स्पीड और लापरवाही शक के घेरे में
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है, CCTV फुटेज और तकनीकी सबूत खंगाले जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में
ओवर-स्पीडिंग और देर रात ड्राइविंग को हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है।
हर हादसे के बाद हम कहते हैं — “जांच होगी”, लेकिन सवाल वही रहता तेज रफ्तार पर ब्रेक कब लगेगा? Birthday की खुशी, जिंदगी से बड़ी क्यों बन जाती है?
यह हादसा किसी परिवार का निजी दुख नहीं, बल्कि Road Safety System पर बड़ा सवाल है।
