
महाराष्ट्र में BMC चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने संगठन के भीतर बड़ा और सख्त कदम उठाया है। BJP मुंबई अध्यक्ष अमित साटम ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में मुंबई के 26 कार्यकर्ताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
यह फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है।
पार्टी लाइन से बाहर जाना पड़ा भारी
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, निष्कासित किए गए कार्यकर्ता संगठन के फैसलों के खिलाफ बयानबाजी, अंदरूनी विरोध और पार्टी अनुशासन तोड़ने जैसी गतिविधियों में शामिल पाए गए।
BJP नेतृत्व का साफ संदेश है— “पार्टी पहले, व्यक्ति बाद में”
BMC चुनाव से पहले संगठन को कसने की रणनीति
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह कार्रवाई सिर्फ अनुशासनात्मक कदम नहीं, बल्कि BMC चुनाव से पहले संगठन को एकजुट रखने की रणनीति भी है।

BJP नहीं चाहती कि अंदरूनी कलह या बगावती सुर चुनावी तैयारियों को कमजोर करें।
Internal Politics: साफ लाइन, सख्त फैसला
पार्टी के अंदर संदेश बिल्कुल स्पष्ट है— जो लाइन के अंदर, वो टीम में जो लाइन के बाहर, वो बाहर। अमित साटम के इस फैसले को High Command की मर्जी से लिया गया एक मजबूत संकेत माना जा रहा है।
चुनाव से पहले कुछ लोग टिकट की लाइन में थे, और कुछ निष्कासन की लिस्ट में निकल गए। BJP ने साफ कर दिया— BMC की लड़ाई से पहले ‘घर की सफाई’ जरूरी है।
सोमनाथ की आस्था से जर्मनी की डिप्लोमेसी तक—PM का गुजरात मेगा शो
