चखाई ‘स्पिन की स्पेशल चाय’ — भारत ने टी20 सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

क्वींसलैंड में खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों ने ऐसा नचाया कि मैदान ‘स्पिनिंग डिस्को’ बन गया।

सुंदर-अक्षर का स्पिन शो — ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग ढेर

भारत के दिए 168 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई।
वाशिंगटन सुंदर ने सिर्फ 1.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट झटके — यानि “सुंदर डे!” अक्षर पटेल ने 2 विकेट, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने भी 2-2 विकेट झटके। तेज गेंदबाज बुमराह और अर्शदीप ने भी 1-1 विकेट लेकर काम पूरा किया।
कप्तान मिशेल मार्श (30) और मैट शॉर्ट (25) के अलावा बाकी बल्लेबाज “शॉर्ट स्टे” निभाकर चलते बने।

भारतीय बल्लेबाजी: शुभमन की ठंडी, पर काम की इनिंग

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन भारतीय ओपनर्स शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने 56 रन की साझेदारी करके अच्छी नींव रख दी।
शुभमन ने 39 गेंद पर 46 रन, अभिषेक ने 21 गेंद पर 28 रन, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव (20) और अक्षर पटेल (21)* ने टीम को 167/8 तक पहुँचाया।
हालांकि बीच के ओवरों में विकेट गिरने से “गति थम गई, पर रन मशीन नहीं।”

ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग: एलिस चमके, जांपा महंगे पड़े

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। एडम जांपा ने 3 विकेट तो झटके लेकिन 45 रन लुटाकर महंगे साबित हुए
बाकी गेंदबाजों का हाल वही रहा — “किंगडम ऑफ़ नो-लाइन-लेन्थ!”

सीरीज का हाल — भारत 2-1 से आगे, अब फाइनल मुकाबले की बारी!

पांच मैचों की सीरीज में भारत अब 2-1 से आगे है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था, जबकि पांचवां और निर्णायक मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।
अगर भारत यह मैच जीत लेता है, तो सीरीज उसके नाम — और अगर हारता है, तो सोशल मीडिया मीमर्स के नाम!

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए यह मैच “टी20” नहीं बल्कि “टी20 मिनट” जैसा रहा। सुंदर की गेंद और अक्षर का एक्शन, दोनों ने ऑस्ट्रेलिया की कनेक्शन खोला!

अब सबकी निगाहें शनिवार के फाइनल पर — क्या टीम इंडिया करेगी सीरीज क्लीन या फिर कंगारू देंगे सरप्राइज जंप?

“पप्पू-टप्पू-अप्पू की तिकड़ी” पर योगी का वार — बिहार चुनाव में बंदरगाथा शुरू

Related posts

Leave a Comment