ओलंपिक का सपना, इंडिया ऑन ट्रैक! 2036 की मेजबानी को तैयार भारत

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को ऐसा बयान दे दिया, जिससे भारतीय खेल जगत में ओलंपिक साइज़ की चर्चा शुरू हो गई। मंत्री जी ने कहा कि भारत ओलंपिक गेम्स की मेजबानी की दावेदारी पेश करेगा—और वो भी छोटे-मोटे इवेंट नहीं, बल्कि 2036 समर ओलंपिक तक का सीधा सपना।

यानि अब बात सिर्फ मेडल जीतने की नहीं, बल्कि मेजबानी की मेडल टेबल पर नाम दर्ज कराने की है।

2029 से 2036 तक: Events की पूरी टाइमलाइन रेडी

अनुराग ठाकुर के मुताबिक, सरकार का प्लान बिल्कुल क्लियर है— Youth Summer Olympics 2029  Commonwealth Games 2030 और फिर ग्रैंड फिनाले: Olympics 2036 मतलब पहले “युवाओं को मौका”, फिर “कॉमनवेल्थ की परीक्षा” और आखिर में “ओलंपिक का असली टेस्ट”। Strategy साफ है—सीधा फाइनल नहीं, पहले क्वालिफायर।

2047 Vision: Top-5 Medal Nation? Ambition High, Bar Higher

खेल मंत्री ने दावा किया कि अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला, तो 2047 तक भारत दुनिया के टॉप-5 मेडल विनिंग देशों में शामिल होगा। यानि जब देश आज़ादी के 100 साल मनाएगा, तब सिर्फ भाषण नहीं—पोडियम भी चाहिए।

हालांकि एक्सपर्ट्स मुस्कुरा कर इतना जरूर कहते हैं “Vision शानदार है, execution ओलंपिक लेवल का होना चाहिए।”

“हमें मेहनत करनी होगी” – मंत्री बोले, फाइलें भी सुन रही थीं

अनुराग ठाकुर ने खुद माना कि 2036 ओलंपिक की मेजबानी कोई walkover नहीं है।
इसके लिए चाहिए— World-class इंफ्रास्ट्रक्चर, International स्टैंडर्ड्सऔर खिलाड़ियों का confidence boost यानि सिर्फ स्टेडियम नहीं, system भी फिट होना चाहिए—वरना ओलंपिक आए या न आए, सवाल पूछने जरूर आ जाएंगे।

मोदी सरकार का Sports Report Card: मंत्री ने गिनवाए नंबर

मंत्री जी ने मौके पर सरकार की खेल उपलब्धियों की लिस्ट भी निकाल दी— 8 साल से बंद National Games फिर शुरू, तीन बैक-to-बैक नेशनल गेम्स। Khelo India Centers का विस्तार। 1100 पूर्व खिलाड़ियों को कोच की नौकरी। TOPS स्कीम, जिसमें ट्रेनिंग से लेकर ट्रैवल तक सरकार का खर्च और खिलाड़ियों को ₹6 लाख तक पॉकेट मनी। यानि अब खिलाड़ी सिर्फ खेल पर ध्यान दे—ATM लाइन में नहीं।

Hosting Olympics: सिर्फ खेल नहीं, Global Statement

ओलंपिक की मेजबानी अब सिर्फ स्पोर्ट्स इवेंट नहीं, बल्कि देश की soft power का टेस्ट मानी जाती है। अगर भारत 2036 ओलंपिक होस्ट करता है, तो मैसेज साफ होगा—“We are not just playing the game, we are hosting it.”

अब देखना ये है कि सपना गोल पोस्ट में जाता है या फाइलों के बीच ऑफसाइड हो जाता है।

नहीं रहे डॉ. रामविलास दास वेदांती- अयोध्या आंदोलन का एक युग हुआ समाप्त

Related posts

Leave a Comment