भारत ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ: मालदीव को 50 मिलियन डॉलर की आर्थिक राहत

अजमल शाह
अजमल शाह

भारत और मालदीव के बीच रणनीतिक साझेदारी एक बार फिर मजबूत हुई है, जब भारत ने 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ट्रेज़री बिल की समयसीमा बढ़ाकर मालदीव को अहम आर्थिक राहत दी है।

अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध में ब्रेक: 90 दिनों की टैरिफ शांति से बाजारों को राहत

मदद की पृष्ठभूमि

2019 से भारत सरकार भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के माध्यम से मालदीव को इस तरह की वित्तीय सहायता देती रही है। इस सहयोग को दोनों देशों के बीच “विशेष आर्थिक समझौते” के तहत संचालित किया जाता है।

भारत की आधिकारिक पुष्टि

भारत ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा:

“मालदीव सरकार के अनुरोध पर, भारतीय स्टेट बैंक ने मालदीव के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी 50 मिलियन डॉलर के ट्रेज़री बिल को एक और वर्ष के लिए रोलओवर किया है।”

मालदीव ने जताया आभार

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील ने X पर पोस्ट कर कहा:

“मैं विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारत सरकार का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। यह मदद दोनों देशों के बीच की गहरी दोस्ती का प्रतीक है।”

इस मदद का महत्व:

  • मालदीव की आर्थिक स्थिरता में सहारा,

  • चीन के प्रभाव को संतुलित करने में भारत की रणनीतिक बढ़त,

  • क्षेत्रीय सहयोग और Neighborhood First Policy की मजबूत अभिव्यक्ति।

राहत की उड़ान: भारत-पाक तनाव के बीच बंद एयरपोर्ट्स फिर खुले

Related posts