कौन हैं सुदर्शन रेड्डी, जिन्हें INDIA ब्लॉक ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार?

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने अपना पत्ता खोल दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐलान किया कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है।

“बी. सुदर्शन रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं,” – मल्लिकार्जुन खड़गे

कौन हैं बी. सुदर्शन रेड्डी?

बी. सुदर्शन रेड्डी का नाम कानून के गलियारों में सम्मान और गंभीरता के साथ लिया जाता है। उनका करियर सिर्फ कोर्ट रूम तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वे न्याय और सामाजिक परिवर्तन के भी पक्षधर रहे हैं।

करियर हाइलाइट्स:

  • आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में जज

  • गुवाहाटी हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश

  • भारत के सुप्रीम कोर्ट के जज रहे

  • सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लिए सक्रिय भूमिका

यानि कानूनी ज्ञान के साथ-साथ जमीनी हकीकत की समझ भी उनके पास है — जिसे विपक्ष अब राजनीति में कैश करने जा रहा है।

राजनीतिक सिग्नल क्या हैं?

INDIA ब्लॉक का ये कदम बताता है कि गठबंधन अब छवि और प्रभाव के ज़रिए सत्ता को चुनौती देना चाहता है। पूर्व जज का नाम आगे करके एक “साफ-सुथरी और संवैधानिक सोच” वाली राजनीति का संदेश देने की कोशिश की गई है।

और हां, इससे यह भी तय है कि 2025 का उपराष्ट्रपति चुनाव सिर्फ संख्याओं का खेल नहीं, बल्कि विचारधारा की लड़ाई भी बनने वाला है।

‘कोर्टरूम से पार्लियामेंट तक’

विपक्ष का ये कदम कुछ ऐसा है जैसे –“कानून की किताब लेकर संसद के गलियारे में चलना”

क्योंकि अब तो पूरा विपक्ष यही कह रहा है –“बयानबाज़ी बहुत हो गई, अब संविधान बोलेगा!”

हमास की नई पेशकश: ग़ज़ा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई पर बनी बात?

Related posts

Leave a Comment