
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जानकारी दी है कि INDIA गठबंधन की अहम वर्चुअल मीटिंग शनिवार शाम 7 बजे होगी। इस मीटिंग में संसद के आगामी मॉनसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर रणनीति तैयार की जाएगी।
“सभी दल इस मीटिंग में शामिल होंगे। यह बैठक इसलिए वर्चुअल हो रही है क्योंकि सभी नेता दौरे पर हैं और उनका शेड्यूल अलग-अलग है,” – जयराम रमेश।
ये मुद्दे रहेंगे प्राथमिकता में
जयराम रमेश ने बताया कि विपक्ष के लिए बिहार में घटनाक्रम, ईडी के दुरुपयोग, चीन के साथ सीमा विवाद और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े मामले अहम हैं। इन मुद्दों को संसद में उठाने की तैयारी की जा रही है।
खड़गे ने पीएम को लिखा है खत
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन प्रमुख मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। इससे पहले मई में जब विपक्ष ने विशेष सत्र की मांग की थी, तब भी यही मुद्दे एजेंडे में थे।

रविवार को सरकार की ऑल पार्टी मीटिंग
INDIA गठबंधन की बैठक रविवार को होने वाली ऑल पार्टी मीटिंग से पहले बुलाई गई है, ताकि विपक्ष साझा रणनीति के साथ संसद पहुंचे। सोमवार से मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है, और विपक्ष सरकार को इन सवालों पर घेरने की तैयारी में है।
लखनऊ में YLJP धमाका! कृष्ण कुमार रघुवंशी अध्यक्ष, सौरभ संभालेंगे मीडिया
