खिलाड़ी तैयार, अंपायर्स अलर्ट और कोहरा Man of the Match बन गया!

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला आखिरकार घने कोहरे की भेंट चढ़ गया। क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई T20 International मैच सिर्फ कोहरे की वजह से रद्द किया गया।

खिलाड़ी तैयार, दर्शक इंतजार में और मैदान पर सिर्फ… Fog Dominance!

टॉस भी नहीं हो सका, 3 घंटे चला इंतजार

मैच का टॉस भारतीय समय अनुसार शाम 6:30 बजे होना था। लेकिन कोहरे ने पहले टॉस को 30 मिनट, फिर 1 घंटे और फिर अनिश्चित समय के लिए रोक दिया।

अंपायर्स ने करीब 3 घंटे तक लगातार इंस्पेक्शन किया, लेकिन हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ते चले गए। आखिरकार प्लेयर्स की सेफ्टी को देखते हुए Match Cancelled का फैसला लिया गया।

टी-20 इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ

यह घटना T20I क्रिकेट के इतिहास में एक नया (और अजीब) रिकॉर्ड बन गई। इससे पहले बारिश, खराब पिच या सुरक्षा कारणों से मैच रद्द हुए हैं, लेकिन Fog Out होना बिल्कुल पहली बार देखा गया।

यानी आज कोहरा सिर्फ मौसम नहीं, बल्कि History Maker बन गया।

मैच से पहले ही टीम इंडिया को झटका

मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को एक और झटका लगा था। टीम के उपकप्तान शुभमन गिल इंजरी के कारण चौथे टी-20 से बाहर हो गए थे। और फिर ऊपर से कोहरे ने पूरी कहानी ही बदल दी।

सीरीज में 2-1 से आगे भारत

पांच मैचों की T20 सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से लीड बनाए हुए है।

  • पहला मैच: भारत की दमदार जीत
  • दूसरा मैच: साउथ अफ्रीका ने किया पलटवार
  • तीसरा मैच (धर्मशाला): सूर्यकुमार यादव की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
  • चौथा मैच: Fog ने खेल बिगाड़ दिया

अब नजरें आखिरी मुकाबले पर

अब सीरीज का पांचवां और आखिरी टी-20 मुकाबला 19 दिसंबर नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।

सवाल बस एक क्या यहां क्रिकेट जीतेगा या मौसम फिर विलेन बनेगा?

Bihar Politics: ‘लापता तेजस्वी यादव’ पोस्टर से मचा सियासी हंगामा

Related posts

Leave a Comment