बहराइच में बच्चियों का शिकारी गिरफ्तार, मोबाइल से मिले घिनौने सबूत

अजमल शाह
अजमल शाह

थाना सुजौली इलाके में पिछले डेढ़ महीने से लगातार मासूम बच्चियों के गायब होने और बदहवास हालत में मिलने की घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन को हिला दिया था। जब पीड़ित बच्चियों ने होश में आने के बाद आपबीती सुनाई, तो मामला बेहद चौंकाने और शर्मसार करने वाला निकला।

HTS अब आतंकी नहीं? अमेरिका ने किया चौंकाने वाला फैसला

CO हर्षिता तिवारी और SWAT टीम की संयुक्त कार्रवाई

बच्चियों के परिजनों की शिकायत पर महिला क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और SWAT टीम ने गहन जांच शुरू की।
बच्चियों द्वारा दिए गए हुलिए और संकेतों के आधार पर आरोपी की तलाश की गई और आखिरकार पुलिस ने अविनाश पांडेय नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

मोबाइल से मिले शर्मनाक सबूत

पुलिस को आरोपी के मोबाइल से बच्चियों के अश्लील फोटो और वीडियो मिले हैं, जो उसके अपराधों के पुख्ता सबूत हैं।
इन फोटोज और वीडियोज के आधार पर POCSO एक्ट, आईटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपी का कबूलनामा: बचपन की ट्रॉमा बनी विकृति की वजह

एसपी बहराइच आर.एन सिंह ने जानकारी दी कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया है।
उसने बताया कि बचपन में वह खुद यौन शोषण का शिकार हुआ था, और उसी ट्रॉमा के चलते वह अपराध की तरफ झुका।

अविनाश पांडे बच्चों को चॉकलेट और टॉफी का लालच देकर जंगल में ले जाता, फिर उनके साथ अश्लील हरकतें करता और वीडियो बनाता।

अब आगे क्या?

एसपी ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच में अन्य संभावित पीड़ितों की तलाश की जा रही है।
मानवाधिकार आयोग और चाइल्ड वेलफेयर संस्थाएं भी मामले की निगरानी में हैं।

एलन मस्क की अमेरिका पार्टी तोड़ेगी अमेरिकी राजनीति की दो-दलीय व्यवस्था?

Related posts

Leave a Comment