तीन शाही स्नान, नई परंपरा! हरिद्वार अर्धकुंभ 2027 Dates Out

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

उत्तराखंड के हरिद्वार में लगने वाले अर्धकुंभ 2027 की तारीखों का आधिकारिक ऐलान अखाड़ा परिषद द्वारा कर दिया गया है। इस ऐतिहासिक आयोजन में इस बार कुछ ऐसा नया होने जा रहा है, जो परंपरा में बड़ा बदलाव माना जा रहा है — तीन शाही स्नान, एक नहीं, दो नहीं!

अर्धकुंभ 2027: इन दिन होंगे 3 शाही स्नान

  1. पहला शाही स्नान – 6 मार्च 2027 (महाशिवरात्रि)
    शिवभक्तों के लिए खास, साधु-संतों का पहला भव्य स्नान इसी दिन होगा।

  2. दूसरा शाही स्नान – 8 मार्च 2027 (सोमवती अमावस्या)
    धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पुण्यदायी दिन। अमावस्या और सोमवार का दुर्लभ संयोग।

  3. तीसरा शाही स्नान – 14 अप्रैल 2027 (वैशाखी और मेष संक्रांति)
    इसे ही माना जा रहा है ‘अमृत स्नान’, क्योंकि इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेगा।

सदियों पुरानी परंपरा में नया मोड़

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने उत्तराखंड सरकार के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है और सभी अखाड़ों ने इस पर सहमति जताई है। हालांकि, राज्य सरकार द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन कुछ समय बाद आएगा, लेकिन परिषद ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

रविंद्र पुरी, अध्यक्ष – अखाड़ा परिषद, ने कहा:
“हरिद्वार और प्रयागराज में कुंभ और अर्धकुंभ की परंपरा सदियों पुरानी है। इस बार का आयोजन ऐतिहासिक और विशेष होगा।”

82 पदों पर होगी नियुक्ति, मेला अधिष्ठान तैयार

पुष्कर धामी सरकार ने अर्धकुंभ 2027 की तैयारी के लिए जुलाई 2024 में 82 नए पद सृजित किए थे:

  •  9 पद – स्थायी

  •  44 पद – अस्थायी

  •  29 पद – आउटसोर्स (ठेके पर भर्ती)

इन पदों पर नियुक्त अधिकारी विभिन्न विभागों जैसे – राजस्व, लोक निर्माण, शहरी विकास, सिंचाई, पेयजल, वित्त आदि से होंगे।

2 साल पहले ही मेला अधिष्ठान का गठन किया जाता है, ताकि तैयारियों को समय रहते अमल में लाया जा सके।

सिंहस्थ का आयोजन नासिक में, जुलाई-अगस्त 2027

इस बार त्र्यंबकेश्वर, नासिक में सिंहस्थ पर्व का आयोजन भी उसी वर्ष होगा, जिससे धार्मिक पर्यटन और भी बढ़ेगा। प्रयागराज के बाद हरिद्वार, नासिक और उज्जैन चारों पवित्र स्थलों पर ऐसे आयोजन होते हैं।

हरिद्वार अर्धकुंभ 2027 सिर्फ एक धार्मिक मेला नहीं, बल्कि आस्था, परंपरा और प्रशासनिक योजना का अद्भुत संगम होगा।
तीन शाही स्नानों की परंपरा से यह आयोजन और भी विशेष और ऐतिहासिक बन जाएगा।

फराह ने सलमान की चहेती कुनिका की निकाली बरात! दिलजलों को सुकून

Related posts

Leave a Comment