अब आसमान में भी ‘मेड इन इंडिया’! HAL उड़ाएगा देसी SJ-100

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

भारत की विमानन इतिहास में एक नया पन्ना जुड़ गया है। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और रूस की पब्लिक जॉइंट स्टॉक कंपनी यूनाइटेड एयरक्राफ़्ट कॉर्पोरेशन (UAC) ने मिलकर SJ-100 पैसेंजर विमान के निर्माण के लिए एमओयू (MoU) पर साइन कर दिए हैं।

यह करार मॉस्को में हुआ, और HAL ने बयान जारी कर इसे “भारत की उड़ान योजना के लिए ऐतिहासिक मोड़” बताया।

‘मेड इन इंडिया’ विमान की नई शुरुआत

HAL ने कहा कि SJ-100 एक ट्विन-इंजन, छोटे आकार वाला आधुनिक पैसेंजर जेट है, जिसके अब तक 200 से ज़्यादा विमान बन चुके हैं और 16 एयरलाइन्स इसका संचालन कर रही हैं।
अब भारत में इसी विमान का देसी वर्ज़न बनेगा — यानी “मेड इन इंडिया, फ्लाउन इन इंडिया!

उड़ान योजना का गेमचेंजर

इस साझेदारी के तहत HAL को घरेलू यात्रियों के लिए SJ-100 बनाने के अधिकार मिल गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह विमान UDAN योजना (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत छोटी दूरी की उड़ानों के लिए क्रांति साबित होगा। यानि अब पटना से रायपुर या लखनऊ से रांची की उड़ान — देसी जेट में!

1961 के बाद पहली बार भारत में बनेगा पैसेंजर जेट

HAL ने बताया कि यह भारत में पहली बार होगा जब एक पैसेंजर एयरक्राफ्ट पूरी तरह से देश में तैयार किया जाएगा। आख़िरी बार HAL ने 1961 में एवीआरओ HS-748 विमान बनाया था, जिसका निर्माण 1988 में बंद कर दिया गया था। लगभग 37 साल बाद फिर से आसमान में गूंजेगी — “Made by HAL, flown by India.”

UP पुलिस का नया आविष्कार: अब कार में भी हेलमेट जरूरी, कटा चालान

Related posts

Leave a Comment