
भाई, ट्विटर (माफ कीजिए, अब एक्स) पर जब बात सिंगर अदनान सामी और पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की हो जाए, तो ड्रामा भी हाई लेवल का होता है और पंचलाइन भी! कहानी शुरू होती है एक न्यूज ट्वीट से जिसमें बताया गया कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा रद्द होने के बाद भारत छोड़ने का आदेश दिया है।
फवाद चौधरी साहब को पता नहीं क्यों, लेकिन एकदम से अदनान सामी याद आ गए, और उन्होंने पूछा – “तो फिर अदनान सामी का क्या?”
टॉक्सिक रिलेशनशिप से कैसे निकलें? | युवाओं के लिए फुल ऑन ब्रेकअप गाइड
अब अदनान सामी भी कोई कम नहीं हैं – जवाब ऐसा ठोका कि गूगल भी सर्च करना छोड़ दे! उन्होंने लिखा:
“इस अनपढ़ बेवकूफ को कौन बताएगा!”
(साथ में हंसते हुए इमोजी लगा दी)
Fun Fact Time
अदनान सामी का जन्म इंग्लैंड में हुआ था,
पढ़ाई वहीं की,
माता-पिता पाकिस्तानी,
लेकिन भारतीय नागरिकता मिली उन्हें दिसंबर 2015 में।
तो भाईसाहब, ये कोई “वीजा रिन्यू” की कहानी नहीं, पूरा प्रोसेस पूरा हुआ है।
क्यों याद है अदनान सामी?
क्योंकि ये वही इंसान हैं जिनके गाने हमारी यादों में बसे हैं:
लिफ्ट करा दे (DJ वाला इमोशन),
कभी तो नजर मिलाओ (90s वाला रोमांस),
भर दो झोली मेरी (बजरंगी भाईजान का दिल छूने वाला नमाज़ी ट्रैक)
रट्टा मार लो :अपनी साइबर हेल्थ कैसे ठीक रखें? | युवाओं के लिए डिजिटल सेफ्टी गाइड
सोशल मीडिया vs नागरिकता ट्रोलिंग
अदनान सामी पहले भी बता चुके हैं कि उन्हें पाकिस्तानियों ने “देशद्रोही” बुलाया, कुछ लोगों ने कहा “धर्म बदलो तो ही नागरिकता मिलती है क्या?”
पर भाईसाब ने क्लास अपार्ट जवाब दिया – “मैं म्यूज़िक बनाता हूं, बॉर्डर नहीं।” और यही सोच उन्हें लाखों युवाओं का फेवरेट बनाती है।