12,000 साल की नींद से जागा ज्वालामुखी… और राख ने सीधा दिल्ली में कर ली एंट्री

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

Ethiopia के Hayli Gubbi ज्वालामुखी ने 12,000 साल से चली आ रही अपनी लंबी चुप्पी तोड़ दी। एक जोरदार विस्फोट के साथ आसमान में 15 किमी तक राख, धुआं और सल्फर डाइऑक्साइड का सुपरकंबो उड़ गया। ये राख Red Sea पार करके Yemen और Oman में फैलती चली गई—और फिर बोली “चलो जरा इंडिया भी घूम आते हैं.”

Delhi की हवा में अचानक Ethiopia का फ्लेवर—4300 km दूर से राख की ‘नो-वीजा एंट्री’

सोमवार रात करीब 11 बजे, यह राख 4300 km दूर दिल्ली के आसमान पर देखी गई। India Met Sky Weather Alert के अनुसार—यह गुबार Jodhpur–Jaisalmer रूट से भारत में एंट्री मार चुका है और अब North India की तरफ बढ़ रहा है।

दिल्लीवालों ने सोचा होगा— “हम तो AQI से परेशान थे, ऊपर से अफ्रीकन Bonus!”

Gujarat भी आएगा रडार पर: Ash Cloud का desi tour जारी

राख का बादल अब राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली को कवर कर चुका है। इसका एक हिस्सा Gujarat की तरफ भी जा सकता है। रात में Punjab, Western UP और Himachal तक इसका असर दिखने की संभावना है।

एयर इंडिया ने प्रोटोकॉल के तौर पर 11 उड़ानें रद्द कर दी हैं—क्योंकि प्लेन + Volcanic Ash = Zero Masala लेकिन Heavy Risk।

राख में क्या मिला? हवा में उड़ते Volcano के Ingredients

ये पूरी Airborne Mix में शामिल हैं— • ज्वालामुखीय राख • Sulfur Dioxide •माइक्रो ग्लास पार्टिकल्स • सूक्ष्म चट्टानी कण सीधे शब्दों में—
“Ultra-Fine African Dust Version 2.0”
जो हवा की क्वालिटी को खराब कर सकता है, लेकिन Expert कहते हैं—इफ़ेक्ट Limited होगा क्योंकि बादल बहुत ऊंचाई पर है।

IMD का अपडेट: राख शाम 7:30 तक इंडिया से आगे निकलकर China की तरफ बढ़ जाएगी।

Hayli Gubbi Volcano: ‘इतना पुराना कि Wikipedia भी कन्फ्यूज़ था’

Afar region का यह ज्वालामुखी इतना शांत था कि इसके विस्फोट का कोई recorded history नहीं था। अचानक blast ने वैज्ञानिकों को भी चौंका दिया। अच्छी खबर—किसी की मौत नहीं हुई। Yemen और Oman ने अस्थमा और सांस की बीमारी वाले लोगों को अलर्ट रहने को कहा है।

BB19 Finale से पहले बड़ा ड्रामा! सभी नॉमिनेट- तान्या ने मालती के होंठों पर…

Related posts

Leave a Comment