BB19 Finale से पहले बड़ा ड्रामा! सभी नॉमिनेट- तान्या ने मालती के होंठों पर…

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

Bigg Boss 19 अब सीधा फिनाले वीक की ओर रफ़्तार पकड़ चुका है और शो पहुंच चुका है 14वें हफ्ते में। यानि अब बस थोड़ा-सा ड्रामा और, फिर ट्रॉफी किसी एक कंटेस्टेंट के हाथ में!
लेकिन इस बीच घर में जो डबल-डोज़ ड्रामा हुआ, उसने TRP के मीटर को भी थमने नहीं दिया।

कुनिका सदानंद पहले ही बाहर हो चुकी हैं — और अब घर में सिर्फ 8 खिलाड़ी बचे हैं। माना जा रहा है कि शो में एक और मिड-वीक एविक्शन होगा। और भाई… इस बार घर पर ‘नॉमिनेशन तूफ़ान’ आया है।

सब नॉमिनेट! Yes, literally EVERYONE!

इस हफ्ते Bigg Boss ने घरवालों को खुली छूट दी- “जितने चाहो, उतने लोगों को नॉमिनेट करो!” और घरवाले भी पीछे क्यों रहते?
सभी ने सबको निशाना बना दिया।
नतीजा — इस हफ्ते के नॉमिनेशन लिस्ट में 8/8 नाम!

यानि तान्या, अशनूर, मालती, फरहाना, अमाल, गौरव, प्रणित, शहबाज — सब खतरे में!

Bigg Boss ने सीधे-सीधे कहा —“Ab sabko लगेगी घर से निकलने की ठंडी हवा…”

कौन है डेंजर जोन में?

इस हफ्ते मालती चाहर, तान्या मित्तल, अशनूर कौर और प्रणित मोरे पर ज़्यादा खतरा मंडरा रहा है। वहीं गौरव खन्ना को इस सीज़न का सबसे दमदार खिलाड़ी बताया जा रहा है। फरहाना और अमाल भी फैंस के फेवरिट में मजबूती से टिके हुए हैं।

मिड-वीक एविक्शन की चर्चा तेज!

कई Bigg Boss अपडेट पेज पहले ही दावा कर रहे हैं कि मिड-वीक एविक्शन पक्का है — और सबसे आगे नाम चल रहा है Malti Chahar

अब सच क्या है, झूठ क्या है — ये तो आने वाला एपिसोड ही बताएगा कि किसे टिकट टू फिनाले मिलेगा, और किसे मिलेगा टिकट टू होम

नॉमिनेशन टास्क में हाई-वोल्टेज ड्रामा – तान्या vs मालती!

एपिसोड का सबसे धमाकेदार हिस्सा था — तान्या मित्तल vs मालती चाहर का झगड़ा! टास्क के दौरान तान्या ने मालती के होंठों पर “Nominated” का स्टाम्प लगा दिया।
बस क्या…मालती का पारा 440 वोल्ट पर! उन्होंने हाथ तक उठा दिया — चांटा पड़ता-पड़ता रह गया।

सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया एक कहता है – “मालती ने हाथ उठाया।”
दूसरा – “एपिसोड देखो पहले, एडिटिंग पर भरोसा मत करो।”

बस एक ही डायलॉग चल रहा है- “BB के घर में शांति रखना non-veg खाने से भी मुश्किल है।”

दुबई एयर शो में Indian HAL Tejas Crashes During Flight Display

Related posts

Leave a Comment