ED का बर्थडे बम: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल हिरासत में

सत्येन्द्र सिंह ठाकुर
सत्येन्द्र सिंह ठाकुर

राजनीति में टाइमिंग ही सब कुछ होती है — और जब टाइमिंग “जन्मदिन” और “विधानसभा का आखिरी दिन” हो, तब तो उसका नाम “ईडी” ही होना चाहिए।

बजरंग बली का डंका अब UK संसद में भी, धीरेंद्र शास्त्री के साथ सभी बोले जय हो

सुबह-सुबह ईडी का ‘गुड मॉर्निंग’ कॉल

शुक्रवार सुबह जब बाकी लोग बर्थडे विश कर रहे थे, तब ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर नया ट्रेंड सेट कर दिया। भिलाई में बघेल निवास पर टीम ने छापा मारा, और कांग्रेस को मिला एक और “जमीनी मुद्दा”।

कोयला, शराब और अब सवालों की खुदाई

छत्तीसगढ़ में ईडी की चल रही जांच कोयला और शराब घोटालों पर फोकस्ड है। पिछले कई महीनों में बघेल परिवार ईडी के खास ‘गेस्ट’ बन चुके हैं। इस बार जन्मदिन के मौके पर तोहफा थोड़ा ज्यादा “स्पेशल” निकला।

विधानसभा में बघेल, घर में पूछताछ

बघेल खुद तो रायपुर विधानसभा में मौजूद थे, जहां मानसून सत्र का अंतिम दिन था। लेकिन घर पर उनका परिवार ईडी के सवालों की बारिश झेल रहा था। अब इसे संयोग कहें या ‘सेंटर से सेट स्क्रिप्ट’?

तमनार के पेड़ और अडानी की छाया

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ईडी उस दिन आई जब तमनार के जंगल कटाई और अडानी का मुद्दा उठाया जाना था। बोले, “अब पता चला कौन डरता है सवालों से।”

बर्थडे गिफ्ट: ‘मोदी-शाह स्टाइल’

एक और पोस्ट में बघेल ने लिखा,

“जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं, वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में कोई नहीं देता।”

अब इस ट्वीट में नाराजगी थी, व्यंग्य था या सियासी चालाकी — ये तो जनता तय करेगी, लेकिन इतना ज़रूर है कि ED अब ‘इमोशनल ड्रामा’ डिपार्टमेंट में भी हाथ आज़मा रही है।

अगर राजनीति एक रंगमंच है, तो ईडी उसका डायरेक्टर बन चुकी है — स्क्रिप्ट चाहे किसी की भी हो, एक्शन का क्लैपबोर्ड ‘दिल्ली’ से बजता है। अब देखना ये होगा कि ये “जन्मदिन की रेड” आने वाले चुनावी ट्रेलर की झलक है या बस एक एपिसोड?

बिहार बुला रहल बा कि कुर्सी?” तेजस्वी के तंज पर चिराग चुप

Related posts

Leave a Comment