डोनाल्ड ट्रंप का नया क्लोन कांड! बाइडेन को लेकर सनसनीखेज थ्योरी

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने सोशल मीडिया धमाकों के चलते चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि जो बाइडेन अब इस दुनिया में नहीं हैं! जी हाँ, पोस्ट में सनसनीखेज आरोप लगाया गया कि बाइडेन की 2020 में मौत हो चुकी है और जो सामने है वो कोई नासमझ रोबोटिक क्लोन है।

पंजाब एंड सिंध बैंक में 30 रिलेशनशिप मैनेजर पदों पर भर्ती

क्लोन है बाइडेन, असली तो 2020 में खत्म!

यह अजीब थ्योरी एक अनजान सोशल मीडिया अकाउंट से शुरू हुई थी, जिसे ट्रंप ने रीपोस्ट कर दुनिया को एक और थ्योरी गिफ्ट कर दी। पोस्ट में लिखा गया कि बाइडेन की जगह डेमोक्रेट्स ने एक मशीननुमा डुप्लिकेट बिठा दिया है और कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। सोशल मीडिया पर लोगों ने तुरंत सवाल दाग दिए – “तो असली लाश कहां गई?”

बाइडेन की सेहत और ट्रंप की सहानुभूति

हाल ही में खबरें सामने आई हैं कि बाइडेन स्टेज 4 मेटास्टेटिक प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं। ट्रंप ने क्लोन थ्योरी के बाद थोड़ी सहानुभूति भी दिखाते हुए लिखा – “मेलानिया और मैं, बाइडेन के मेडिकल डायग्नोसिस से दुखी हैं। हम जिल और पूरे परिवार के लिए शुभकामनाएं देते हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

बाइडेन ने दिया जवाब: “मैं ठीक हूँ!”

इस क्लोन-कांड के बीच बाइडेन ने मेमोरियल डे कार्यक्रम में मुस्कुराते हुए कहा – “मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और जल्द उबर जाऊंगा।” यानि ट्रंप के दावों के बीच बाइडेन ने न केवल जिंदादिली दिखाई बल्कि अपनी हास्य शैली से जवाब दिया।

शराब पार्टी में नेता जी की मस्ती! वायरल वीडियो ने उड़ा दी सपा की नींद

डोनाल्ड ट्रंप अपनी विवादप्रिय पोस्ट्स के लिए जाने जाते हैं, लेकिन यह थ्योरी तो साइंस फिक्शन से भी एक कदम आगे निकली। बाइडेन का क्लोन वर्जन वाली बात सुनकर सोशल मीडिया ने खूब मजे लिए – कुछ ने इसे “NetFlix सीरीज का ट्रेलर” बताया तो कुछ ने ट्रंप की इमेजिनेशन पॉवर की तारीफ कर दी।

Related posts