
कुरुक्षेत्र के मैदान में जब अर्जुन अपना गांडीव नीचे रख चुके थे और श्रीकृष्ण गीता पाठ शुरू ही करने वाले थे, तभी आसमान से उतरता दिखा एक सुनहरा जहाज़ — और उसमें से उतरे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप!
लाल टाई, सुनहरे बाल, और हाथ में “Make India Great Again” वाली टोपी लिए ट्रंप बोले — “This war is fake news! Let’s negotiate a trade deal between Kauravas and Pandavas.”
ट्रंप की कूटनीति: युद्ध नहीं, बिज़नेस हाँ!
ट्रंप ने सबसे पहले दुर्योधन से कहा — “You are a great businessman. Why fight when you can merge?”
फिर अर्जुन की तरफ मुड़कर बोले — “You have great archery skills. Let’s open an archery startup. We’ll call it ‘Bow & Co’ — unicorn in 6 months!”
कृष्ण बोले — ‘लीला तो हमारी है, ड्रामा आपका’
श्रीकृष्ण मुस्कुराते हुए बोले, “माया मेरी, प्रचार तुम्हारा — वाह ट्रंपजी!”
ट्रंप तुरंत बोले — “Exactly! You’re the original influencer, Krishna. Teach me the art of going viral without tweeting!”

सोशल मीडिया फट गया!
जैसे ही खबर फैली कि ट्रंप ने महाभारत का युद्ध रुकवा दिया, ट्विटर पर #TrumpInMahabharat ट्रेंड करने लगा। एक यूज़र ने लिखा —
“अब ट्रंप ‘गीता का अमेरिकी संस्करण’ लॉन्च करेंगे — The Art of The Deal: Divine Edition.”
व्हाइट हाउस से बयान:
“President Trump’s visit to Kurukshetra is part of his peace mission. He believes even Mahabharat can be settled over coffee and contracts.”
जनता बोली — अब तो कलियुग भी ट्रंप ब्रांडेड हो गया!
इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई — कोई ट्रंप को गीता का narrator बना रहा है, तो कोई उन्हें ‘Lord of Deals’ कह रहा है।
अगर अगला चुनाव स्वर्गलोक में हुआ, तो शायद ट्रंप वहां भी खड़े हो जाएं — स्लोगन के साथ- “Vote for Trump — even Yudhishthir trusts me!”
