
कई महीनों की ‘टैरिफ ठन-ठन’ के बाद अब अमेरिका और भारत के बीच फिर से दोस्ती की धूप खिलने लगी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद बताया है कि वे अगले साल भारत आने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा — “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे मित्र हैं, उन्होंने मुझे भारत आने का न्योता दिया है। वो एक महान व्यक्ति हैं।”
लंबे वक्त से दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास थी — वजह थी अमेरिकी टैरिफ, रूस से भारत की तेल खरीद और ट्रंप के भारत-पाक पर विवादित बयान। मगर अब सियासी सर्दी पिघलती दिख रही है।
White House में ट्रंप का बयान: “Modi is a great man!”
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा — “PM मोदी से मेरी बातचीत शानदार रही है। उन्होंने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है। हम दोनों एक-दूसरे को समझते हैं। वह चाहते हैं कि मैं भारत आऊं, और मैं जाऊंगा।”
मतलब साफ है — अब अमेरिका-भारत रिश्ते फिर से ‘Make in Friendship’ मोड पर हैं।
पर्दे के पीछे की कहानी: नोबेल, टैरिफ और फोन कॉल वाला ड्रामा
कभी नोबेल, कभी टैरिफ, और कभी ‘फोन कॉल’ — इन सबने ट्रंप-मोदी के रिश्तों को तकरार की डगर पर ला दिया था।
अमेरिकी मीडिया तक ने लिखा था कि ट्रंप और मोदी के बीच “कॉल काफी गर्मजोशी भरी नहीं रही”। इसके बाद कयास लगने लगे कि ट्रंप क्वाड सम्मेलन से किनारा कर सकते हैं।

लेकिन कहानी में ट्विस्ट आया जब ट्रंप ने व्हाइट हाउस में भारतीय-अमेरिकी अधिकारियों के साथ दिवाली मनाई और कहा — “India is a great partner, and PM Modi is a true friend.”
White House की प्रेस सचिव ने भी दिए संकेत
प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने हाल ही में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत-अमेरिका रिश्तों को लेकर बेहद पॉजिटिव हैं और “उन्हें विश्वास है कि दोनों देश मिलकर भविष्य की दिशा तय करेंगे।”
लगता है दोस्ती का तेल अब सही दिशा में बहने लगा है।
बहराइच में ट्रक ने बाइक सवार फैमिली को रौंदा, चार की मौके पर मौत
