2026 में चीन जाएंगे ट्रंप: US–China रिश्तों में फिर गर्माहट?

सैफी हुसैन
सैफी हुसैन, ट्रेड एनालिस्ट

दुनिया की दो सबसे बड़ी ताकतों—अमेरिका और चीन—के बीच एक बार फिर कूटनीति की गर्माहट लौटती दिख रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वे अप्रैल 2026 में चीन का दौरा करेंगे, और हां, इस बार यह उनका “ट्रुथ सोशल” वाला वादा है, तो माना जा रहा है कि सचमुच जाएंगे।

दोनों नेताओं—ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग—की फ़ोन पर लंबी बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने व्यापार से लेकर ताइवान, रूस–यूक्रेन युद्ध से लेकर फ़ेंटानिल संकट तक लगभग हर मुद्दे पर चर्चा की।

और ट्रंप ने आखिर में वही कहा जो वह हर बड़ी कॉल के बाद कहते हैं— “China and US relations are stronger than ever!”

फोन कॉल में क्या-क्या हुआ? | Trade से Taiwan तक सब शामिल

चीन के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों देशों को— “रिश्तों की गर्माहट बनाए रखनी चाहिए और बराबरी-आधारित सहयोग आगे बढ़ाना चाहिए।”

यानी शब्द वही पुराने हैं, पर टोन थोड़ा mellow है। अमेरिकी पक्ष ने बताया कि फोन में इन विषयों पर बात हुई- ट्रेड और टैरिफ़, रूस–यूक्रेन युद्ध, फ़ेंटानिल क्राइसिस, ताइवान का मसला और आगे की रणनीतिक साझेदारी। कुल मिलाकर “Hot Topics का पूरा Combo Pack।”

अक्टूबर की मुलाकात का असर?

दोनों नेता अक्टूबर में दक्षिण कोरिया में मिले थे। उस मुलाकात में टैरिफ़ पर समझौता हुआ था, और ऐसा लगता है कि उस मुलाकात की पॉलिटिकल गर्माहट अभी तक ठंडी नहीं हुई है।

ट्रंप ने Xi Jinping को “end of next year” में अमेरिका आने का न्यौता भी दिया है। मतलब 2026 में US–China के बीच “Diplomacy Season 2” तय है।

Great Wall से लेकर Great Deal तक

“ट्रंप Great Wall पर फोटो खिंचवाने जाएंगे या नया Trade Wall बनाने?”

इसका ग्लोबल असर क्या?

Trade War Cooldown हो सकता है
Taiwan tensions थोड़ी नरम हो सकती हैं
Russia–Ukraine मुद्दे पर अमेरिका चीन को mediator बनाना चाहेगा
Fentanyl मुद्दे पर अमेरिका चीन से कड़े कदम की उम्मीद करेगा

Geopolitics का पूरा शतरंज बोर्ड एक बार फिर से री-शफल होने वाला है।

Global Drama Continues

हर बार की तरह US–China रिश्तों में दोस्ती, तनाव, मल्टी-लेयर संदेश और सियासी ड्रामा—सब कुछ साथ-साथ चलता है। ट्रंप का यह दौरा यह तय करेगा कि दुनिया “New Cold Peace” की तरफ बढ़ रही है या “New Trade Drama” की तरफ।

फिलहाल तो माहौल यही कह रहा—“Trump to China: Season 2026 – Coming Soon!”

गुरु तेग बहादुर जी का संदेश—‘धैर्य रखो, सब स्पष्ट हो जाएगा’” छुट्टी भी मिलेगी

Related posts

Leave a Comment