मौलाना पिटे, डिंपल विवाद पर पोस्टर के बाद अखिलेश की चुप्पी टूटी

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

मौलाना साजिद रशीदी ने हाल ही में समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी की। इस बयान को लैंगिक और व्यक्तिगत हमला माना गया, और सियासत ने फौरन आग पकड़ ली।

सवाल यह नहीं था कि क्या पहना, सवाल था — “मौलाना आप कौन?”

“धिक्कार है अखिलेशजी!” – भाजपा ने चौक पर लगाए पोस्टर

लखनऊ के अटल चौक पर भाजपा एमएलसी सुभाष यदुवंश ने एक होर्डिंग लगवाई, जिसमें लिखा गया:

“धिक्कार है अखिलेशजी। पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे?”

इस होर्डिंग के जरिए भाजपा ने अखिलेश यादव की चुप्पी को मुद्दा बना लिया और कहा कि उन्होंने मौलाना के बयान की निंदा नहीं की

पोस्टर पॉलिटिक्स की यह मिसाल दिखाती है कि यूपी में हर दीवार एक युद्धभूमि बन सकती है।

अखिलेश यादव की चुप्पी टूटी, लेकिन जवाब फैशन-फ्रेंडली निकला

पूरे विवाद पर पहली बार अखिलेश यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा:

“जो कपड़े हम संसद में पहनते हैं, वही पहनकर वहां भी जाएंगे।”

इस बयान को मौलाना की सोच पर व्यंग्यात्मक जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। यानि सपा कह रही है – “ड्रेस कोड आपके घर में होगा, संसद हमारा स्पेस है।”

सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना की ‘ड्रेसिंग डाउन’ कर दी!

इस विवाद में एक और मोड़ आया जब एक निजी न्यूज़ चैनल की डिबेट के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी के साथ मारपीट कर दी।

टीवी डिबेट से निकलते ही हाथ चला, स्क्रीन से सीधे स्किन पर असर दिखा।

इस घटना से विपक्ष को और हमला करने का मौका मिल गया — भाजपा ने कहा, “जो पार्टी लाइव डिबेट में हिंसा करती है, वो लोकतंत्र में क्या भूमिका निभाएगी?”

साड़ी में फंसी सियासत: मुद्दा कपड़ों का नहीं, सोच का है

यह विवाद बताता है कि राजनीति में अब मुद्दे विकास या नीति नहीं, बल्कि पहनावा और परसेप्शन पर आ गए हैं।

  • मौलाना को संसद की वॉर्डरोब पर आपत्ति है

  • भाजपा को अखिलेश की चुप्पी पर

  • सपा को मौलाना के चेहरे पर

सवाल है – क्या अब संसद के भीतर “फैशन पुलिस” भी बैठेगी?

जब मुद्दे घटते हैं, तो कपड़े चर्चा में आ जाते हैं

इस पूरे विवाद में असल मुद्दा नहीं रहा कि डिंपल यादव क्या पहनती हैं, बल्कि यह कि किसे इससे परेशानी है और क्यों।
और इससे भी बड़ा सवाल —

राजनीति इतनी छोटी क्यों हो गई कि अब पोस्टर, साड़ी और थप्पड़ पर उतर आई?

कामगार सुरक्षित, प्लांट को कोई नुकसान नहीं: टीईपीसीओ की पुष्टि

Related posts

Leave a Comment