धुरंधर का धमाका… पर Gulf बोला—“ये फिल्म हमें मंज़ूर नहीं!”

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

आदित्य धर की दमदार फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर थिएटर्स तक हर जगह बस गूंज ही गूंज है।
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन स्टारर ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई और रिलीज के साथ ही कमाई का तूफान मचा दिया।

लेकिन फिल्म की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच आया एक बड़ा झटका— ‘धुरंधर’ को 6 Gulf देशों में बैन कर दिया गया है!

एक तरफ जनता सीटियाँ बजा रही है…दूसरी तरफ कुछ देश कह रहे हैं—“भाई, ये कंटेंट हमारे बस का नहीं!”

कहां और क्यों बैन हुई ‘धुरंधर’?

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को इन छह Gulf Nations में बैन किया गया है:

  • बहरीन
  • कुवैत
  • यूएई
  • ओमान
  • कतर
  • सऊदी अरब

इन देशों का कहना है कि फिल्म में कथित रूप से एंटी-पाकिस्तान कंटेंट है और ये उनकी स्क्रीनिंग गाइडलाइन्स के अनुरूप नहीं है।

मतलब साफ— इंडिया में फिल्म धुरंधर निकली… पर खाड़ी में ‘नाखुश धर’!

ओवरसीज कलेक्शन – बैन के बावजूद फिल्म का जलवा

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 4 दिनों में 44.08 करोड़ का ओवरसीज कलेक्शन कर लिया। अब सोचिए— अगर Gulf देशों में रिलीज होती, तो कमाई शायद और भी “धुरंधर” होती।

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का तूफानी प्रदर्शन

भारत में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचाए हुए है जबरदस्त धमाका।

  • गुरुवार का बिजनेस: ₹27 करोड़
  • 7 दिनों की कुल कमाई: ₹207 करोड़+

अब अनुमान ये है कि फिल्म 300 करोड़ क्लब में एंट्री मारने ही वाली है। ये वही स्थिति है जहाँ प्रोड्यूसर्स कह रहे हैं— “Ban हो या ना हो… पैसा तो धड़ाधड़ आ रहा है!”

‘धुरंधर 2’ — सीक्वल की भी तारीख फिक्स!

फिल्म के आखिर में ही मेकर्स ने बड़ा अनाउंसमेंट कर दिया:

‘Dhurandhar 2’ → रिलीज डेट: 19 March 2026

आर माधवन ने बताया कि दूसरे पार्ट में उनका रोल और स्क्रीन स्पेस दोनों बढ़ेगा। रणवीर सिंह के साथ उनका बॉन्ड भी इस बार ज्यादा दिखाया जाएगा। मतलब अगली बार फाइट, ड्रामा और स्क्रीन प्रेज़ेंस—सब कुछ डबल!

Azam Khan Acquitted: एंटी-आर्मी बयान केस में 8 साल बाद क्लीन चिट

Related posts

Leave a Comment