
दिल्ली और नोएडा में आज सीजन की अब तक की सबसे घनी धुंध देखने को मिली. सुबह होते ही राजधानी और NCR के कई इलाकों में विज़िबिलिटी बेहद कम हो गई, वहीं Air Quality Index (AQI) 400 के पार पहुंचकर Severe Category में दर्ज किया गया. शहर ने धुंध नहीं, बल्कि स्मॉग की मोटी रजाई ओढ़ ली है.
IMD का रेड अलर्ट: 25 दिसंबर तक राहत नहीं
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और रीजनल वेदर फॉरकास्ट सेंटर (RWFC) के मुताबिक, 25 दिसंबर तक दिल्ली-NCR में घनी से बहुत घनी धुंध का रेड अलर्ट जारी है.
21–22 दिसंबर को आसमान में बादल रहेंगे, उसके बाद आंशिक साफ मौसम संभव है, लेकिन प्रदूषण से राहत के आसार फिलहाल नहीं.
2 Western Disturbance एक्टिव, Jet Stream का असर
IMD के अनुसार जम्मू-कश्मीर के आसपास Cyclonic Circulation के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय। दक्षिण-पश्चिम ईरान क्षेत्र में दूसरा Western Disturbance
12.6 km ऊंचाई पर 100 nautical miles/घंटा की रफ्तार से Western Jet Stream . NASA ने Weak La Niña के एक्टिव होने की पुष्टि की है, जिसका असर भारत में बना रहेगा।
Delhi-NCR AQI Snapshot (Today)
- Delhi Overall AQI: 405
- Noida: 444 | Greater Noida: 241
- Sahibabad: 454
- Ashok Nagar / Rajouri Garden: 443
- ITO: 425 | Mukherjee Nagar: 410
मतलब साफ है: Mask अब फैशन नहीं, जरूरत बन चुका है.

इन राज्यों में बारिश, बर्फबारी और कोहरा
IMD Forecast के अनुसार:
- 21 दिसंबर: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में भारी बारिश और बर्फबारी
- 21–22 दिसंबर: पंजाब में हल्की बारिश
- 25 दिसंबर: पंजाब, हरियाणा, UP, बिहार, MP, उत्तराखंड में कोहरा
Cold Wave Alert: इन राज्यों में शीतलहर
हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, UP, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और MP के कई इलाकों में Severe Cold Wave का खतरा.
यह सर्दी नहीं, Survival Season है— जहां सांस लेना चुनौती है और धुंध में रास्ता ढूंढना Treasure Hunt जैसा लग रहा है!
Runway आग का दरिया! NASCAR Legend Greg Biffle की दर्दनाक मौत
