AF University में हड़कंप—8 Professors Resign, कई Doctors Missing

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

दिल्ली के लाल किला के पास हुए कार ब्लास्ट और आतंकी हमले की जांच में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस केस में नई FIR दर्ज की है, जबकि मामले की प्राथमिक जांच NIA कर रही है। इसी बीच जांच एजेंसियों को मिले एक बड़े सुराग ने सुरक्षा एजेंसियों को हिला दिया—इस पूरे मॉड्यूल का कनेक्शन अल फलाह यूनिवर्सिटी (फरीदाबाद) से जुड़ रहा है।

आतंकी साजिश का नेटवर्क—देशभर में एक्टिव मॉड्यूल

सूत्रों के मुताबिक यह मॉड्यूल देश के कई राज्यों में एक्टिव था। NIA को शक है कि विभिन्न शहरों में फैले कई मेंबर्स हमले से पहले लगातार साजिश रच रहे थे। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन ब्लास्ट ने भी जांच को नई दिशा दी है।

Al Falah University पर जांच का शिकंजा—8 Professors ने दिया इस्तीफा

जांच में सामने आया कि दिल्ली ब्लास्ट के पीछे जिन डॉक्टरों और संदिग्धों का रोल सामने आया, वे अल फलाह यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर या रिसर्च स्कॉलर थे। हमले में मारे गए डॉ. उमर, और गिरफ्तार डॉक्टर्स—कई का सीधा संबंध इसी यूनिवर्सिटी से निकला।

जैसे ही जांच शुरू हुई, ➡ अल फलाह यूनिवर्सिटी के 8 प्रोफेसरों ने अचानक इस्तीफा दे दिया, जिससे शक और गहरा गया।

IMA ने रद्द की डॉक्टर्स की लाइसेंस – अब नहीं कर पाएंगे प्रैक्टिस

IMA ने डॉ. शाहीन डॉ. उमर डॉ. मुजम्मिल डॉ. आदिल के मेडिकल रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए। अब ये चारों कभी भी डॉक्टर की प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे, न मरीज देख पाएंगे।

कैंपस में टेंशन—छात्रों की घर वापसी शुरू

NIA और पुलिस की बार-बार छापेमारी के कारण यूनिवर्सिटी के अंदर डर का माहौल है। छात्र बड़ी संख्या में होस्टल खाली करके घर लौट रहे हैं

सुरक्षा एजेंसियों ने यूनिवर्सिटी के आसपास भारी फोर्स तैनात कर दिया है, क्योंकि  यहीं के पास के दो कमरों से 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ था।

कई डॉक्टर लापता—कॉल डिटेल से बड़ा नेटवर्क सामने

जांच में सामने आया कि डॉ. मुजम्मिल के मोबाइल की CDR से एक बड़ा नेटवर्क खुला है। उनके संपर्क में 200 से अधिक डॉक्टर और मेडिकल छात्र आए, जिनमें बड़ी संख्या अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े थे। कुछ डॉक्टरों के फोन बंद हैं, कुछ पूरी तरह गायब हैं।

हरियाणा के नूंह से तीन डॉक्टरों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

जैश से कनेक्शन की जांच—12+ Professionals की तलाश

एजेंसियां करीब 12 से ज्यादा प्रोफेशनल डॉक्टरों की तलाश कर रही हैं, जो जैश से जुड़े संदिग्धों के संपर्क में थे और दिल्ली हमले के बाद गायब हो गए। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह नेटवर्क इंडिया में बड़ी साजिश रचने की तैयारी में था

“बिहार बोला— PK जी, पॉलिटिक्स मैदान है, Excel शीट नहीं!”

Related posts

Leave a Comment