“क्या था वो? — आदित्य ठाकरे का सवाल, राघव बोले ‘सज़ा दो’!

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

दिल्ली में हुए धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है। 10 नवंबर की शाम लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत और कई घायल हुए। घटना के बाद अब सियासी प्रतिक्रियाएं भी तेज़ हो गई हैं — शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे और आप सांसद राघव चड्ढा ने सरकार से जवाब मांगा है।

आदित्य ठाकरे का सवाल – “ये बम ब्लास्ट था या CNG?”

मुंबई में मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने तीखे सवाल उठाए — “क्या था वो? अभी तक गृह मंत्रालय से कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला। वो बम ब्लास्ट था या CNG का ब्लास्ट था, क्या था? लोगों की जान चली गई, और जवाब ज़ीरो!”

उन्होंने आगे कहा,

“अगर दिल्ली जैसे शहर में लाल क़िले के पास ऐसी घटना हो सकती है, तो कौन सुरक्षित है? इंटेलिजेंस सर्विस और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठते हैं।”

राघव चड्ढा बोले – “देश सरकार के साथ है, लेकिन सज़ा सख़्त होनी चाहिए”

वहीं आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है। लेकिन जो भी इस धमाके के गुनाहगार हैं, उन्हें सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “जो देश के खिलाफ गतिविधियों में शामिल हैं, उनके लिए भारत में कोई जगह नहीं है। सरकार मज़बूती से निर्णय ले और अपराधियों को अंजाम तक पहुंचाए।”

चड्ढा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा – “पहली बार विपक्ष और सत्ता, दोनों एक बात पर साथ दिखे।” 🇮🇳

दिल्ली धमाका: जांच जारी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

धमाका लाल क़िले के पास हुई एक कार में हुआ। अब तक किसी संगठन ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है। दिल्ली पुलिस, NIA और IB की टीमें जांच में जुटी हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट की प्रकृति “हाई-इंटेंसिटी” बताई जा रही है।

“सवाल अब भी वही है… क्या था वो?”

आदित्य ठाकरे का सवाल अब सिर्फ बयान नहीं, बल्कि राष्ट्रीय क्विज़ बन गया है — “क्या था वो?” 

जबकि राघव चड्ढा का जवाब उम्मीद से भरा है — “देश साथ है, बस कार्रवाई सख़्त हो।”

एक तरफ सवालों की राजनीति, दूसरी तरफ जवाब का इंतज़ार — दिल्ली में धमाका हुआ है, लेकिन राजनीति का बारूद अब हर चैनल पर सुलग रहा है।

Bihar Exit Poll: “छठी मैया खुश, नीतीश फिर से CM! लालू परिवार की लड़ाई से महागठबंधन ‘ढही’ गया”

Related posts

Leave a Comment