“टेकऑफ नहीं, ठहर जाओ भाई!” – दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘टेक्निकल महाभारत’

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

देश की राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) शुक्रवार सुबह ‘टेक्निकल ब्रेकिंग न्यूज जोन’ बन गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में आई अचानक तकनीकी गड़बड़ी ने पूरे एयरपोर्ट को “Waiting Lounge” में बदल दिया।
वो विमान जो उड़ान भरने को तैयार थे, अब जमीन पर ‘साइलेंट मोड’ में पड़े हैं।

तकनीकी खराबी से बिगड़ा टाइमटेबल – 100 से ज्यादा उड़ानें लेट!

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, ATC सिस्टम के ठप पड़ने से 100 से ज्यादा फ्लाइट्स की टाइमिंग धड़ाम!
दिल्ली एयरपोर्ट ने बयान जारी कर कहा – “टीमें लगातार काम कर रही हैं, समस्या सुलझाने में थोड़ी देर लगेगी।”

यानी यात्रियों से सीधा संदेश – “कॉफी पियो, इंतजार करो!”

टर्मिनल पर अफरातफरी – यात्रियों की ‘लंबी लाइन, छोटी उम्मीद’

सुबह से टर्मिनल 1, 2 और 3 यात्रियों से खचाखच भरे रहे। कहीं बच्चे रोते, तो कहीं बुजुर्ग बड़बड़ाते – “बेटा, ये फ्लाइट उड़ेगी भी या नहीं?”

इंडिगो समेत कई एयरलाइंस भी ‘ग्राउंडेड मोड’ में

IndiGo Airlines ने X (Twitter) पर बताया – “दिल्ली ही नहीं, उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स इस ATC गड़बड़ी से प्रभावित हैं।”

एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की – “घर से निकलने से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक कर लें… वरना सीट नहीं, बेंच मिलेगी।”

जांच जारी, उम्मीद भी उड़ान में!

तकनीकी टीमें पूरे दमखम के साथ सिस्टम सुधारने में जुटी हैं। एयरपोर्ट अधिकारी बोले – “कुछ घंटों में उड़ानें सामान्य हो जाएंगी।”

तब तक यात्रियों के लिए बस एक ही ‘फ्लाइट’ चल रही है — Hope Airlines – उड़ान भरो उम्मीद की।”

दिल्ली एयरपोर्ट ने आज ये साबित कर दिया कि ‘Delay’ भी एक Experience होता है। टेकऑफ नहीं हुआ, पर यात्रियों ने धैर्य का ‘लाइव डेमो’ ज़रूर देख लिया।

“जब आतंकियों ने खेला PUBG Mode On, पाक पुलिस ने कहा – रीस्पॉन!”

Related posts

Leave a Comment