Chief Justices का International Summit: Yogi ने किया उद्घाटन

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

लखनऊ का CMS कानपुर रोड ऑडिटोरियम आज सुबह किसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कम नहीं लग रहा था। सुबह 9 AM पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटरनेशनल Chief Justices Conference का उद्घाटन किया—और वातावरण कुछ ऐसा था मानो “Welcome to Justice World Expo 2025!”

उद्घाटन के बाद न्यायविदों की परिचर्चा शुरू हुई, जिसमें दुनिया भर के जजों ने ज्ञान-विज्ञान की बारिश कर दी।

Evening Showstopper: Rajnath Singh की एंट्री ने बढ़ाई महफ़िल की शान

सायंकालीन सत्र में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या ने माहौल में रौनक भर दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि और मेयर सुषमा खर्कवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे—और प्रोग्राम ऐसा लगा जैसे “सांस्कृतिक संध्या featuring International Judiciary!”

Foreign Guests का Grand Welcome: राजाजीपुरम में ‘Dandiya Night’

विदेशी मेहमानों को लखनऊ की मस्ती का स्वाद दिलाने के लिए राजाजीपुरम प्रथम कैंपस में डांडिया नाइट का आयोजन हुआ। जज साहब लोग घूमते-घूमते डांडिया थामे दिखे—ऐसा लगा मानो बोल रहे हों: “Judgement reserved. लेकिन डांडिया approved!”

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ की विरासत हमेशा अमन-चैन की रही है। दुनिया के कोने-कोने से आए न्यायविद अगर यहां से शांति का संदेश भेजेंगे तो यह शहर की प्रतिष्ठा को और ऊँचा करेगा।

Before the Conference: Taj Mahal का VIP Darshan

CMS के 26वें अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश सम्मेलन से पहले 52 देशों से आए मेहमानों को आगरा ले जाया गया—जहां उन्होंने ताजमहल को “दुनिया का सबसे सुंदर केस स्टडी” घोषित करते हुए खूब फोटो खिंचवाई।

Who’s Who: 160+ टॉप ग्लोबल लीडर्स और लॉ एक्सपर्ट्स

लखनऊ में पहुंचे मेहमानों की लिस्ट देखकर ऐसा लगा जैसे UN, EU और Commonwealth ने मिलकर CMS में मीटिंग रख दी हो।

मुख्य नाम—

  • क्रोएशिया के पूर्व राष्ट्रपति स्टीपन मेसिक
  • लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. पकालिथा बी. मोसिलिली
  • घाना की संसद के सभापति अल्बन किंग्सफोर्ड सुमाना बैगबीन
  • एंटीगुआ और बरबूडा संसद के अध्यक्ष आस्बर्ट R. फ्रेडरिक

और इनके साथ दुनिया के कई शीर्ष न्यायाधीश, लॉ एक्सपर्ट्स और मुख्य न्यायाधीश शामिल हुए। कुल मिलाकर CMS लखनऊ इन दिनों “Global Justice Headquarters” बन चुका है।

“BJP का पॉलिटिकल चौका! सम्राट–विजय फिर डबल डिप्टी CM की एंट्री”

Related posts

Leave a Comment