जवाबदेही तय! सीएम योगी का एक्शन मोड ऑन

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जिले की प्रमुख विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए साफ शब्दों में कहा कि “हर प्रोजेक्ट समय से, गुणवत्ता के साथ पूरा हो, नहीं तो कार्रवाई तय है।”

हर प्रोजेक्ट के लिए नोडल अफसर जरूरी, जवाबदेही भी तय

CM योगी ने निर्देश दिया कि हर विकास परियोजना के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त हो, जो नियमित रूप से कार्य की निगरानी करे। यदि कहीं ठेकेदार या विभागीय अफसर की लापरवाही पाई जाती है, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

“गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं होगा।” – CM योगी

जिन परियोजनाओं पर CM ने दिया खास ध्यान

  • पैडलेगंज-नौसढ़ फ्लाईओवर

  • पीएसी महिला बटालियन

  • गोड़धोइया नाला प्रोजेक्ट

  • खजांची बाजार व पादरी बाजार क्षेत्र

  • भोपा बाजार ओवरब्रिज

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर पूर्ण करना अनिवार्य है। देरी और गुणवत्ता में गिरावट पर संबंधित एजेंसियों की जवाबदेही फिक्स होगी।

बीमारियों से बचाव के लिए चलाएं जागरूकता अभियान

CM योगी ने पूर्वांचल में JE, AES जैसी बीमारियों पर कंट्रोल को सराहा, लेकिन कहा कि सतर्कता जरूरी है। डेंगू व अन्य बीमारियों के प्रति साफ-सफाई और प्रचार-प्रसार की मुहिम तेज करने का निर्देश दिया।

मेडिकल माफिया पर सख्ती, बिचौलियों को नहीं मिले मौका

CM ने कहा कि कभी-कभी एम्बुलेंस माफिया और हॉस्पिटल बिचौलिए मरीजों का शोषण करते हैं। इन पर सतत निगरानी और सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि मेडिकल सिस्टम में पारदर्शिता बनी रहे।

जाममुक्त गोरखपुर के लिए ट्रैफिक वेंडिंग प्लान

CM योगी ने निर्देश दिया कि शहर में कहीं जाम न लगे, इसके लिए स्ट्रीट वेंडर्स का व्यवस्थित पुनर्वास जरूरी है। नगर निगम और यातायात पुलिस को मिलकर काम करने को कहा गया।

सरकारी स्कूल के बच्चे आएं यूनिफॉर्म में

सरकार बच्चों के अभिभावकों के खातों में यूनिफॉर्म, बैग, जूते-मोजे का पैसा भेजती है। CM ने कहा कि स्कूलों की जांच की जाए ताकि सभी बच्चे यूनिफॉर्म में ही स्कूल आएं, जिससे अनुशासन और समरसता बढ़े।

विकास में पर्यावरण का संतुलन भी जरूरी

अगर किसी परियोजना के तहत पेड़ काटे जाते हैं, तो उतनी ही संख्या में पौधे लगाना और उनकी देखभाल (ट्री गार्ड समेत) भी सुनिश्चित किया जाए।

एसटीपी मेंटीनेंस के लिए 10 साल का अनुबंध अनिवार्य

अमृत योजना के तहत बन रहे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) के लिए CM ने कहा कि निर्माण करने वाली फर्म से ही 10 साल का मेंटेनेंस एग्रीमेंट भी कराया जाए।

अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई, एक दिन का वेतन रोका गया

सीएम योगी की समीक्षा बैठक में पांच वरिष्ठ अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने इन अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया और विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा।

जिन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई:

  • C&DS यूनिट 14, 19, 42 के परियोजना प्रबंधक

  • UPRNSS प्रथम के अधिशासी अभियंता

  • बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य

बाल वाटिका और प्रोजेक्ट अलंकार पर भी चर्चा

CM ने बाल वाटिका और माध्यमिक शिक्षा के लिए प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों को बाल वाटिका का भ्रमण कराया जाए और निर्माण कार्यों में पूरी गुणवत्ता रखी जाए।

अंतरिक्ष का हीरो ज़मीन पर! लखनऊ ने पलकों पर बिठाया कैप्टन शुभांशु

Related posts

Leave a Comment