सीएम यादव की लाड़ली बहनों को रिकॉर्ड सौगात— ₹1552 करोड़ खाते में ट्रांसफर

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 15 मई को रीवा और सीधी जिले के दौरे के दौरान लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त के रूप में ₹1552 करोड़ की राशि सीधे बहनों के खातों में ट्रांसफर कर दी। इस योजना के तहत अब तक 1 करोड़ 27 लाख बहनों को ₹35,329 करोड़ से अधिक की सहायता दी जा चुकी है।

डरते हैं नीतीश? राहुल गांधी को अंबेडकर हॉस्टल में एंट्री नहीं

सीधी से सौगातों की सीधी रेखा:

  • ₹1551.89 करोड़ — लाड़ली बहनों के खातों में

  • ₹341 करोड़ — सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को

  • ₹30.83 करोड़ — 26 लाख बहनों को गैस सिलेंडर रीफिलिंग हेतु

सीएम ने इस मौके पर कहा,

“ये योजनाएं बहनों के जीवन में आत्मनिर्भरता और सम्मान का संचार कर रही हैं।”

रीवा: शिक्षा और जनजातीय गौरव को समर्पित दिन

  • ₹6.17 करोड़ लागत से शासकीय बिरसा मुंडा महाविद्यालय का लोकार्पण

  • बैकुंठपुर में नया कॉलेज, चौखंडी में सांदीपनि विद्यालय की घोषणा

  • जनपद पंचायत जवा को नगर परिषद का दर्जा मिलेगा

डॉ. यादव ने कहा,

“भगवान बिरसा मुंडा जैसे जननायक के नाम पर बने यह संस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नया इतिहास रचेंगे।”

जल-गंगा अभियान: जनक्रांति में बदला आंदोलन

  • ₹7.50 करोड़ लागत से बने 501 खेत-तालाब और मुनगा वन का शुभारंभ

  • ₹47.98 करोड़ लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण

  • ₹2.75 करोड़ लागत के कार्यों का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री ने कहा,

“हमारा जल गंगा अभियान जल संरक्षण की एक जनक्रांति है — इससे आने वाली पीढ़ियों के लिए जल उपलब्धता सुनिश्चित होगी।”

संवाद:

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि

“शिक्षा, सम्मान और सेवा — यही हमारे विकास का मंत्र है।”

Syed Husain Afsar की कलम से:

“जब सरकार योजनाओं की केवल घोषणा नहीं, बल्कि वास्तविक ट्रांसफर और ज़मीनी कामकाज से भरोसा जीतने लगे — तो यह प्रशासनिक सफलता का प्रमाण बनता है। लाड़ली बहना योजना के नियमित ट्रांसफर, जल संरक्षण की सोच और जनजातीय गौरव से जुड़े संस्थानों का लोकार्पण यह दर्शाते हैं कि मोहन यादव केवल घोषणाओं में नहीं, जमीनी बदलाव में यकीन रखते हैं। सवाल अब यह है कि क्या इन योजनाओं का सामाजिक और राजनीतिक लाभ भी स्थायी रूप से बहनों और ग्रामीणों तक पहुंचेगा?”

लाड़ली बहनाओं को ₹1552 करोड़ की सौगात हो, या जल संरक्षण के 501 तालाबों की शुरुआत — सीएम मोहन यादव का यह दौरा चुनावी नहीं, नीतिगत नज़रिए से भी बेहद अहम रहा। अब देखना है कि इन प्रयासों की जड़ें कितनी गहरी और असरदार साबित होती हैं।

संवैधानिक पद पर हो और ज़ुबान बेलगाम? सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को लताड़ा

Related posts