“DM साहब हमारा ख़्याल रखेंगे”—एक्टर चंद्रचूड़ सिंह की फैमिली ड्रामा एंट्री!

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

अलीगढ़ की हवा एक बार फिर पुरानी हवेलियों और नई शिकायतों के बीच फंस गई है। इस बार मामला किसी लोकल परिवार का नहीं… बॉलीवुड एक्टर चंद्रचूड़ सिंह का है, जो अपनी मां के साथ सिविल लाइन स्थित DM ऑफिस पहुंचे।

और एंट्री भी बिल्कुल फिल्मों वाली—“DM साहब हमारा ख्याल रखेंगे।”
डायलॉग में इमोशन भी, उम्मीद भी, और थोड़ी सा ड्रामा भी!

Alichgarh की Haveli बना Family Feud का ग्राउंड

चंद्रचूड़ की अलीगढ़ में स्थित हवेली और अन्य पारिवारिक प्रॉपर्टी पर लंबे समय से विवाद चल रहा है। परिवार के कुछ सदस्यों के बीच ओनरशिप और बंटवारे को लेकर मामला इतना उलझ गया है कि अब कोर्ट–कचहरी और कलेक्टर ऑफिस ही विकल्प बचे हैं।

इसलिए अभिनेता खुद पहुंचे DM ऑफिस—बॉलीवुड वाली स्माइल नहीं, बल्कि “साहब, न्याय दिलवा दीजिए” वाला एक्सप्रेशन लेकर।

DM से मुलाकात: ‘निष्पक्ष जांच कीजिए जनाब’

एक्टर और उनकी मां ने DM से मिलकर मांग की— पूरे मामले की निष्पक्ष जांच, विवादित दस्तावेज़ों की जांच-पड़ताल, और जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई

सिविल लाइन में मौजूद लोगों को ऐसा लगा मानो किसी वेब सीरीज़ का लाइव शूट चल रहा हो— बस कैमरा और लाइटिंग की कमी थी।

Bollywood vs Bureaucracy

जहाँ बॉलीवुड में प्रॉपर्टी विवाद का समाधान हीरो की पंचिंग और क्लाइमेक्स के बैकग्राउंड म्यूज़िक में हो जाता है…वहीं असल जिंदगी में
DM ऑफिस और फाइलों के ढेर ही असली हीरो होते हैं।

चंद्रचूड़ सिंह भी समझ गए होंगे—“Public sentiment से ज्यादा पावर DM की नोटिंग में होती है!”

BJP की कुर्सी—ब्राह्मण का आशीर्वाद, OBC का दम, या दलित का ‘ट्रम्प कार्ड’?

Related posts

Leave a Comment