
सलमान खान के सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में फिर से बड़ा धमाका होने वाला है! वीकेंड का वार के बाद जिस कंटेस्टेंट को बाहर जाते देखकर फैंस मायूस हो गए थे, वो अब धमाकेदार वापसी कर रहा है — स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे।
“कॉमेडी शो शुरू होने वाला है” — सलमान खान का इशारा
बिग बॉस के अंदर प्रणित की एंट्री को लेकर सलमान खान ने वीकेंड एपिसोड में इशारा दे दिया था।
वो बोले — “कुछ चेहरे लौटकर आते हैं क्योंकि एंटरटेनमेंट अभी बाकी है!”
फैन पेज ‘BB Tak’ के मुताबिक प्रणित मोरे अब शो में अपने ही स्टाइल में कॉमेडी से घरवालों को हंसाने वाले हैं।
यहां तक कि वो ‘द प्रणित मोरे शो’ नाम से घर के अंदर एक मिनी-सेगमेंट भी होस्ट करेंगे!
क्यों हुए थे बाहर?
पिछले वीकेंड प्रणित मोरे स्वास्थ्य कारणों की वजह से घर से बाहर गए थे। सूत्रों के मुताबिक उन्हें डेंगू हो गया था, जिसके इलाज के लिए उन्हें मेडिकल एक्जिट दिया गया। सलमान ने खुद कहा था — “प्रणित बाहर जा रहे हैं इलाज के लिए, एविक्शन के लिए नहीं।”
अब जब वो ठीक होकर लौटे हैं, तो फैंस का कहना है — “Bigg Boss का Comedy Dose वापस आ गया!”

इस हफ्ते का ड्रामा डबल
प्रणित की एंट्री के साथ ही घर में नया कैप्टेंसी टास्क और पुरानी रंजिशें भी लौट आई हैं। फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिलेगी, वहीं अमाल मलिक फिर से कैप्टन बन गए हैं — यानी हुक्म अब फिर उन्हीं का चलेगा।
नॉमिनेशन में इस हफ्ते हैं – गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नीलम गिरी और फरहाना भट्ट।
अब देखना ये है कि प्रणित की वापसी के बाद किसकी कॉमेडी बची रहेगी और किसका ड्रामा खत्म!
मोदी बोले – राजद-कांग्रेस का ‘DNA’ ही है विनाश
