
बिग बॉस 19 का ये सीज़न है ‘ड्रामा, डायलॉग और डिस्कवरी’ का कॉम्बो! जहां हर दिन कोई न कोई अपने संस्कारों के बोझ तले दबा हुआ निकलता है, वहीं किसी का Instagram feed उनकी real-life feed को धो देता है।
इस बार तान्या मित्तल की बारी थी — साड़ी में सजी-धजी, गजरा लगाए संस्कारी बेबी बनी तान्या को मालती चाहर ने कर डाला एक्सपोज! और वो भी HD क्वालिटी में।
“बाहर की दुनिया में तान्या मिनी स्कर्ट में घूमती हैं!” – मालती का खुलासा
नए प्रोमो में मालती, बाकी घरवालों को बताती हैं कि तान्या सिर्फ शो के लिए साड़ी में दिखाई देती हैं। “वो Instagram पर पेटिकोट पहनकर रील बनाती हैं… और हां, एक रील में मिनी स्कर्ट भी है।”
इस बयान ने घरवालों के होश उड़ा दिए और दर्शकों की curiosity बढ़ा दी। अब लोग इंस्टाग्राम पर तान्या की प्रोफाइल Zoom करके देखने लगे हैं कि वो वाकई कितनी “संस्कारी” हैं!
एडल्ट टॉय बिजनेस का दावा – संस्कारी Entrepreneur?
इतना ही नहीं, मालती ने दावा किया कि तान्या मित्तल एडल्ट टॉय का बिजनेस भी करती हैं।
Audience का रिएक्शन:
“Wait… What?! अब ये भी Selling Point हो गया?” Bigg Boss के घर में जहां एक ओर लोग कैप्टेंसी के लिए लड़ते हैं, वहीं कुछ कंटेस्टेंट अपनी इमेज की कैपिंग में लगे हैं।
घर में दिवाली, बाहर बवाल – अल्ताफ राजा बने सच्चे एंटरटेनर
इसी सब के बीच दिवाली पार्टी ने घर का टेम्परेचर थोड़ा कम किया। सिंगर अल्ताफ राजा की मौजूदगी में घरवालों ने “तुम तो ठहरे परदेसी…” पर अपनी जिंदगी की फिलिंग्स उगल दी।
Weekend Ka Vaar में सलमान का ‘Reality Check’
सलमान खान ने शो में अमाल मलिक, मालती चाहर और शहबाज बदेशा की क्लास लगाई — लेकिन मालती की जासूसी स्किल्स देखकर लग रहा है कि उन्हें “CID की बेटी” कह देना चाहिए। अब तान्या और मालती के बीच वॉर तय है, बस डेट फिक्स होना बाकी है। Bigg Boss 19 अब ‘Bigg Reveal 19’ बन चुका है। जहां हर दिन एक नया किरदार, एक नई कहानी और एक नई नकाब उतारने की रस्म होती है।
अब देखना ये होगा कि साड़ी पहनने वाली तान्या के ‘Mini Secrets’ क्या उन्हें एविक्शन के करीब ले जाएंगे या Sympathy Cards बनेंगे उनका Fashion Statement?

