Amall-Abhishek की लड़ाई में Bigg Boss ने माइक ही म्यूट कर दिया

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

बिग बॉस 19 का लेटेस्ट एपिसोड सीधे-साधे टास्क से शुरू हुआ और सीधा मुक्केबाज़ी मोड में चला गया! कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच ऐसा फायरवर्क्स हुआ कि बिग बॉस ने खुद कह दिया — “भाई, इतना मत भिड़ो, कैमरे जल जाएंगे!”

क्यों भिड़े अमाल और अभिषेक?

झगड़े की जड़ बनी अशनूर कौर, लेकिन indirectly। अमाल ने अभिषेक को बार-बार अशनूर के नाम से चिढ़ाया, और अभिषेक बोले, “भाई, नाम ले रहा है या झगड़ा बुला रहा है?”
और फिर क्या? धक्का-मुक्की तक नौबत पहुंच गई! घरवाले बीच-बचाव करने आए, लेकिन तब तक मामला तंदूरी बन चुका था।

“गुस्से में बोले अमाल: इसके बाप को मार दूं?”

अब ये लड़ाई यहीं थमती तो ठीक थी, लेकिन अमाल का पारा इतना हाई हो गया कि वो बैडरूम में जाकर बोले:

“इसके बाप को मारूं मैं? पूरा खानदान खत्म कर दूं!”

तान्या, नीलम, फरहाना और शहबाज़ के सामने अमाल ने जो verbal atom bomb गिराया, उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

बिग बॉस बोले: “बस बहुत हुआ, टास्क कैंसिल!”

कैप्टेंसी टास्क का जोश देखकर बसीर अली, अशनूर, और जीशान ने भी माइक निकालने की धमकी दे डाली! बिग बॉस ने फिर वही किया जो हर टीचर करता है जब क्लास बेकाबू हो जाए – Task cancelled! Everyone, sit quietly.” और तो और, फरहाना भट्ट को दोबारा कैप्टन बना दिया गया – मतलब इस सीज़न की पहली डबल कैप्टन! ये कोई IPL नहीं है, लेकिन फेरों का कप्तान बनना यहां भी ट्रॉफी जैसा लगता है।

अब आगे क्या? क्या तान्या और जीशान अमाल को देंगे धोखा?

स्पॉइलर अलर्ट: अफवाहें उड़ रही हैं कि अमाल के अपने दोस्त ही उसके खिलाफ प्लान बना रहे हैं। क्या होगा जब ग्रुप ही बोले – “Vote out him, bro!

Bigg Boss 19 धीरे-धीरे नहीं, तेज़ी से आग पकड़ रहा है। अमाल बनेंगे विलेन या मिलेंगे माफ़ी? क्या अभिषेक लेंगे बदला? और फरहाना फिर से कैप्टन क्यों?
रहिए अपडेटेड, क्योंकि ये Bigg Boss है – यहां हर दिन कुछ नया पकता है!

“शुक्रादित्य का जादू: इस हफ्ते कौन बनेगा भाग्यशाली?”

Related posts

Leave a Comment