
बिग बॉस 19 अब बन चुका है “थप्पड़ बॉस”! जहाँ टीआरपी गिर रही है, वहीं घर के अंदर एक्शन का ग्राफ आसमान छू रहा है। MX प्लेयर के शो “Rise and Fall” के आने से बिग बॉस की टीआरपी को झटका ज़रूर लगा है, लेकिन मेकर्स हार मानने वालों में से नहीं हैं — जब टीआरपी ना बढ़े तो थोड़ी फिजिकल फाइट ही सही!
वीकेंड का वार: सलमान गए, फराह आईं, कोर्ट बना और इमोशन बहा
इस हफ्ते सलमान खान नहीं, बल्कि फराह खान और जॉली एलएलबी 3 की कास्ट वीकेंड का वार लेकर आए।
फराह ने कुनिका, बशीर और नेहल की क्लास लगाई। अमाल मलिक को “माफी मशीन” बताकर समझाया गया और अक्षय कुमार व अरशद वारसी की कॉमिक जोड़ी ने सबको गुदगुदाया। घर में “कोर्ट” का सीन भी रचा गया जहां रिश्ते बिगड़े, दिल टूटे — तान्या और नीलम की जोड़ी में दरार। नगमा और नतालिया को दिखाया गया एविक्शन गेट।
Bigg Boss 19: अभिषेक vs शहबाज – थप्पड़ से शुरू, धक्का तक पहुंची बात
और फिर आया शो का मेन इवेंट — अभिषेक बजाज और शहबाज बादशाहे की बहस में मिर्च-मसाले के साथ धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।
क्या हुआ था?
अभिषेक और अमाल कुनिका से बहस कर रहे थे। कुनिका ने कहा: “Respect दिखाओ वरना मत दिखाओ!” अभिषेक बोले: “Respect कमाई जाती है!” तभी शहबाज कूदे बीच में और बोले: “दिन में हलवा मांगते हो, अब भाषण दे रहे हो?” इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और फिर…“कट… नो रिटेक! ये कोई मूवी नहीं थी, लाइव फाइट थी!” बिग बॉस और बाकी घरवालों को बीच-बचाव करना पड़ा, नहीं तो कोई WWE से कॉल आ जाता।

मेकर्स क्या करेंगे? डिसक्वालिफिकेशन या मिर्ची मसाला एड?
अब सवाल ये है — क्या बिग बॉस मेकर्स इस फिजिकल फाइट पर कोई सख्त एक्शन लेंगे, या फिर इसे TRP टॉनिक मानकर छोड़ देंगे?
शो की गाड़ी जब स्लो हो, तो कंट्रोवर्सी का पेट्रोल ही काम आता है!
Bigg Boss 19 अब शो नहीं, “Reality Wrestling Arena” बन चुका है
जहाँ कभी लव एंगल्स, स्ट्रैटेजी और इमोशनल ड्रामे थे, वहाँ अब है:
कोर्ट के केस, रियलटी स्टार्स के केस फाइट्स और TRP के लिए हर हद पार। Bigg Boss 19 में अब बस एक ही बात तय है — कुछ भी हो सकता है!